सबसे बड़ी खबर : अडानी समूह Uttar Pradesh में 70 हजार करोड़ निवेश करेगा, गौतमबुद्ध नगर और कानपुर को मिलेगा ज्यादा फायदा

Google Image | अडानी



Uttar Pradesh News : देश का प्रमुख औद्योगिक घराना अडानी समूह उत्तर प्रदेश में 70 हजार करोड़ रुपये का निवेश करेगा। इसका सबसे बड़ा लाभ राज्य के दो प्रमुख औद्योगिक केंद्रों गौतमबुद्ध नगर और कानपुर को मिलेगा। योगी आदित्यनाथ की तीसरी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में शामिल होने आए गौतम अडानी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह निवेश सड़क निर्माण, परिवहन, मल्टीमॉडल लाजिस्टिक्स हब, डेटा सेंटर और डिफेंस सेक्टर में कर रहे हैं। इस निवेश से यूपी में 30 हजार रोजगार के अवसर सृजित होंगे। बड़े पैमाने पर युवाओं को काम मिलेगा।

यूपी के डिफेंस कॉरिडोर में सबसे बड़ा निवेश करेंगे अडानी
राजधानी लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में शुक्रवार को आयोजित तीसरी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में अडानी समूह के चेयरमैन गौतम अडानी ने कहा, "समूह उत्तर प्रदेश में 70,000 करोड़ रुपये का निवेश कर रहा है। इसमें से 11,000 करोड़ रुपये ट्रांसमिशन लाइन, ग्रीन एनर्जी, वाटर सेक्टर, लाजिस्टिक्स हब और डाटा सेंटर पर खर्च कर चुका है। इसके अलावा 24,000 करोड़ रुपये का निवेश रोड और ट्रांसपोर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में किया जाएगा।" उन्होंने कहा, "कम्पनी 35,000 करोड़ रुपये का निवेश मल्टीमॉडल लाजिस्टिक्स हब और डिफेंस सेक्टर करेगा। मल्टीमॉडल लॉजिस्टिक्स हब का विकास जेवर अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के पास करेंगे। डिफेंस कारिडोर में कम्पनी कानपुर के पास दक्षिण एशिया का सबसे बड़ा आयुध कॉम्प्लेक्स बनाएगी। यह उत्तर प्रदेश के डिफेंस कारिडोर में निजी क्षेत्र का सबसे बड़ा निवेश होगा।" गौतम अडानी ने अपनी भविष्य की योजनाएं विस्तार से बताईं।

गौतम अडानी ने सीएम योगी की जमकर तारीफ की
अडानी कंपनी समूह के चेयरमैन गौतम अडानी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जमकर तारीफ की। अडानी ने कहा, "योगी जी की दृष्टि प्रधानमंत्री के राष्ट्र निर्माण की संकल्पना से मेल खाती है। वह अन्य राज्यों के लिए मिसाल बन गए हैं। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री की दृष्टि, उनकी अनुशासित जीवनशैली, काम के प्रति निष्ठा, सर्वांगीण विकास के प्रति झुकाव और क्रियान्वयन की क्षमता हमारे लिए प्रेरणास्पद है।" उन्होंने आगे कहा, "योगी ने उत्तर प्रदेश की कानून-व्यवस्था में सुधार और सुशासन की मिसाल कायम की। उससे उत्तर प्रदेश विकास कार्यक्रमों और औद्योगिक परियोजनाओं को लागू करने में भारत का सर्वोत्तम राज्य बन गया है। अदाणी समूह कई राज्यों में काम कर रहा है, लेकिन योगी के नेतृत्व में जिस ढंग से उत्तर प्रदेश के शासन और प्रशासन ने जो पेशेवर रवैया अपनाया है, वह अद्वितीय है। निर्णय लेने की क्षमता आश्चर्यजनक और सराहनीय है।" उन्होंने कहा कि राज्य में अडानी समूह का भारी निवेश इस भरोसे का प्रतीक है कि आज का यूपी कल के भारत को परिभाषित करेगा। गौतम अडानी ने उत्तर प्रदेश की पहली राज्यपाल स्वर कोकिला सरोजिनी नायडू की कविता सुनाई, "मैं सोच भी बदलता हूं, मैं नजरिया भी बदलता हूं, बदलता नहीं कुछ तो मैं तो लक्ष्य नहीं बदलता हूं, उसे पाने का पथ नहीं बदलता हूं।"

कानपुर में 1,500 करोड़ के निवेश से डिफेंस कॉम्प्लेक्स बनेगग
गौतम अडानी ने बताया कि उनका समूह उत्तर प्रदेश डिफेंस कारिडोर के कानपुर नोड में 1,500 करोड़ रुपये का निवेश करेगा। इस पैसे से अत्याधुनिक आयुध निर्माण कॉम्प्लेक्स स्थापित किया जाएगा। इसमें 1,500 लोगों को रोजगार मिलेगा। यह काम्प्लेक्स 250 एकड़ क्षेत्रफल में बनाया जाएगा। इसमें छोटे और मध्यम कैलिबर के एम्यूनिशन और कम दूरी की एयर डिफेंस मिसाइल बनाई जाएंगी। यहां देश और विदेशी बाजार के लिए उच्च गुणवत्ता के हथियार तैयार किये जाएंगे। आयुध काम्प्लेक्स की स्थापना के लिए शुक्रवार को उत्तर प्रदेश सरकार और अडानी डिफेंस एंड एयरोस्पेस के बीच एमओयू साइन किया गया है।

अन्य खबरें