तैयारी : चार्ज संभालने के बाद डीजीपी मुकुल गोयल ने पहली बड़ी बैठक की, पूरे प्रदेश के एसपी-एसएसपी हुए शामिल

Tricity Today | चार्ज संभालने के बाद डीजीपी मुकुल गोयल ने पहली बड़ी बैठक की



उत्तर प्रदेश की कानून-व्यवस्था चुस्त और दुरुस्त करने के लिए डीजीपी मुकुल गोयल ने गुरुवार को पहली बड़ी बैठक की है। जिसमें पूरे प्रदेश के एसपी-एसएसपी अधिकारियों के साथ बैठक की है। वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए पहली बार डीजीपी ने अपनी प्राथमिकताएं बताईं और कानून-व्यवस्था की समीक्षा की है। डीजीपी ने प्रदेश के सभी पुलिस कमिश्नर, एडीजी जोन, आइजी, डीआइजी रेंज, एसएसपी और एसपी से बीते दिनों हुई बड़ी घटनाओं में की जा रही कार्रवाई की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि हर छोटी से छोटी घटना को भी पूरी गंभीरता से लिया जाए। किसी भी घटना में पुलिस की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कहीं निर्दोष का उत्पीड़न न हो।

फील्ड पर निकलकर लोगो से सीधा संवाद करें अधिकारी
कोरोना संक्रमण से बचाव के सभी उपाय करते हुए अधिकारी फील्ड पर निकलें और लोगों से सीधा संवाद बनाएं। किसी भी घटना की तत्काल एफआइआर दर्ज हो और वरिष्ठ अधिकारी भी यथाशीघ्र घटना स्थल का निरीक्षण करें। डीजीपी ने ब्लाक प्रमुख के चुनाव की सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर चल रही तैयारियों की भी समीक्षा की। इसके साथ ही डीजीपी ने इंटरनेट मीडिया की सघन मानीटरिंग का निर्देश दिया। कहा कि इंटरनेट मीडिया के जरिए किसी भी प्रकार से सामाजिक व धार्मिक विद्वेष पैदा करने का प्रयास करने वालों पर कड़ी नजर रखी जाए और समय रहते ठोस कार्रवाई की जाए। पुलिस अफवाहों का तत्काल खंडन भी करे।

 वैज्ञानिक तकनीक पर दिया जोर
डीजीपी मुकुल गोयल ने विवेचनाओं में वैज्ञानिक तकनीक का अधिक इस्तेमाल किए जाने की बात पर जोर दिया। खासकर अवैध शराब के कारोबारियों के साथ बेहद सख्त रुख अपनाए जाने का संदेश दिया। कहा कि जहरीली शराब के कारोबार पर पूरी तरह से अंकुश लगाने के लिए पुलिस शराब तस्करों के विरुद्ध अभियान के तहत लगातार कार्रवाई करे। माफिया के विरुद्ध चल रहे अभियान को और प्रभावी ढंग से बढ़ाने का निर्देश भी दिया है।

अन्य खबरें