BREAKING : मुजफ्फरनगर किसान महापंचायत का ऐलान, कानून वापस होने तक आंदोलन होगा, पूरी ताकत के साथ गाजीपुर पहुंचने का फैसला

Google Image | मुजफ्फरनगर किसान महापंचायत



मुजफ्फरनगर की पंचायत में किसानों ने बड़ा फैसला लिया है। किसानों ने पंचायत के दौरान फैसला लिया है कि जब तक केंद्र सरकार तीन कृषि कानून वापस नहीं लेगी, तब तक किसानों का धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। पंचायत में किसानों ने गाजीपुर बॉर्डर पर पहुंचकर राकेश टिकैत का समर्थन देने का ऐलान किया है।

मुजफ्फरनगर में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत के ऐलान पर किसानों की पंचायत उमड़ी है। पंचायत में लोक लोकदल के नेता जयंत चौधरी भी पहुंचे हैं। पंचायत में हजारों की संख्या में किसान मौजूद रहे है। किसान पंचायत के बाद गाजीपुर बॉर्डर के लिए रवाना होंगे। सभी किसान राकेश टिकैत के समर्थन में गाजीपुर बॉर्डर पहुंचने की तैयारी में लगे हुए है। उधर गाजियाबाद में पुलिस और जिला प्रशासन बॉर्डर पर तैनात है।

अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए कहा है कि अभी भाजपाई उत्पातियों ने सिंघु बार्डर पर किसानों के आंदोलन पर पथराव किया है। सारा देश देख रहा है कि भाजपा कुछ पूँजीपतियों के लिए कैसे देश के भोले किसानों पर अत्याचार कर रही है। भाजपा की साज़िश और बच्चों, महिलाओं व बुजुर्गों किसानों पर की जाने वाली निर्दयता घोर निंदनीय है।

अन्य खबरें