खास खबर : मेरठ के अशरफ खान ने बनाई बुलडोजर वाली कांवड़, मुस्लिम युवा भी शिव भक्तों के साथ पहुंचे हरिद्वार

Google Image | बुलडोजर वाली कांवड़



Meerut News : मेरठ के अशरफ खान ने हिंदू परिवार के साथ मिलकर एक मिसाल कायम की है। अशरफ खान ने हिंदू परिवार के साथ मिलकर एक कांवड़ बनाई है। जिसका नाम बुलडोजर वाली कांवड़ रखा गया है। इस कांवड़ को हिंदू और मुस्लिम परिवार ने एक साथ मिलकर बनाया है। जिसकी लागत करीब 45,000 रुपए बताई जा रही है। यह कांवड़ मेरठ से हरिद्वार के लिए रवाना हो गई है। एक और बड़ी बात यह है कि इस कावड़ यात्रा में इलाके के मुस्लिम समुदाय के लोग भी शामिल हुए हैं।

पिछले 10 साल से बना रहे कांवड़
मेरठ में स्थित सदर निवासी अशरफ खान ने बताया कि हिंदू और मुस्लिम परिवार पिछले 10 साल से संयुक्त रूप से कांवड़ बना रहे हैं। अशरफ का कहना है कि हम में से कोई भी यह काम पैसा कमाने के लिए नहीं करता है। कांवड़ यात्रा के दौरान दोनों समुदायों का संयुक्त प्रदर्शन उन राजनीतिक दलों के लिए एक जोरदार संदेश है, जो हमेशा राजनीतिक लाभ के लिए सांप्रदायिक वैमनस्य के बीज बोने की कोशिश करते हैं।

अन्य खबरें