अयोध्या : पीएनबी बैंक की असिस्टेंट मैनेजर ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में इन IPS अफसर समेत 3 को बताया जिम्मेदार

Tricity Today | पीएनबी बैंक की असिस्टेंट मैनेजर ने की आत्महत्या



Ayodhya News : यूपी के अयोध्या में PNB बैंक की मुख्य शाखा ख़्वासपुरा में तैनात असिस्टेंट मैनेजर श्रद्धा गुप्ता (30) ने आत्महत्या कर ली। शनिवार को उसका शव कमरे में फांसी के फंदे पर लटका मिला। मकान मालिक की सूचना पर पहुंची पुलिस को उसके कमरे से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है। जिसमे अपनी मौत का जिम्मेदार अयोध्या के पूर्व एसएसपी आशीष तिवारी समेत तीन लोगों को बताया है। बता दें कि मृतका श्रद्धा गुप्ता मूल रूप से लखनऊ के राजाजीपुरम की रहने वाली है। और वह करीब छह साल से अयोध्या में तैनात थी।

इन्हें ठहराया अपनी मौत का जिम्मेदार
वहीं, मौके पर पुलिस को पापा-मम्मी को संबोधित अंग्रेजी में लिखा एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। जिसमें उसने आशीष तिवारी (एसएसएफ हेड लखनऊ) विवेक गुप्ता व अनिल रावत (पुलिस फैजाबाद) को अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया है। इनमें आशीष तिवारी पूर्व में अयोध्या जनपद के एसएसपी रहे हैं। जानकारी के मुताबिक श्रद्धा 2015 में पीएनबी की शाखा में बतौर क्लर्क ज्वाइन किया था। प्रमोशन के बाद श्रद्धा को बछड़ा सुलतानपुर स्थित बैंक की मुख्य की शाखा में असिस्टेंट मैनेजर के पद पर भेजा गया था। उसने बैंक के सामने विष्णु एंड कंपनी बिल्डिंग में किराए पर कमरा ले रखा था। श्रद्धा यहां शुरू से ही अकेली रहती थी।

सुसाइड नोट को भेजा गया फोरेंसिक विभाग
एसएसपी अयोध्या शैलेष पांडेय ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि सुसाइड नोट को जांच के लिए फोरेंसिक विभाग भेज दिया गया है। जांच के बाद व परिवारीजनों से पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस के मुताबिक दूध वाले ने श्रद्धा के कमरे का दरवाजा खटखटाया। कोई भी आवाज न आने पर उसने मकान मालिक को सूचित किया। मकान मालिक ने भी काफी देर तक प्रयास किया जब दरवाजा नहीं खोला गया तो साइड की खिड़की से झांका तो देखा कि श्रद्धा दुपट्टे के सहारे फंदे पर लटकी हुई थी। उसने इसकी सूचना पुलिस को दी।

अन्य खबरें