ग्रेटर नोएडा। कोतवाली सूरजपुर क्षेत्र में ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे पर 28 जून को कैब ड्राइवर को पिस्टल दिखाकर बदमाशों ने कैब लूट ली और फरार हो गए। घटना के बाद एक दिन बाद जनपद बदायूं पुलिस ने लूटी गई कैब के साथ 2 गाड़ियां बरामद कर 6 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक 28 जून को दिल्ली के आनंद विहार से तीन बदमाशों ने एक कैब चालक से परी चौक चलने की बात कहते हुए कैब बुक की थी। नोएडा- ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे पर थाना सूरजपुर क्षेत्र में बदमाशों ने पेशाब करने के बहाने कैब को रुकवाया। बदमाशों ने पिस्टल निकाल कर चालक की कनपटी पर लगा दी और उसे ड्राइविंग सीट से उतारकर कार से बाहर निकाल दिया और कैब लूट कर फरार हो गए।
अलीगढ़ निवासी कैब चालक राजेंद्र ने बताया कि सोमवार 28 जून की रात वह दिल्ली के आनंद विहार बस अड्डे के पास खड़ा था। तभी तीन लोग उसके पास आए और परी चौक चलने की बात कहते हुए 500 रुपये में गाड़ी बुक कर ली। राजेन्द्र ने बताया कि नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे पर रात करीब 12:30 बजे बदमाशों ने पेशाब करने के बहाने चालक से गाड़ी किनारे रोकने को कहा। चालक ने जैसे ही गाड़ी रोकी बदमाशों ने उसकी कनपटी पर पिस्टल लगा दी और कार से नीचे उतार दिया। इसके आबाद बदमाश कैब लूटकर फरार हो गए।
पीड़ित ने घटना की सूचना तुरंत सूरजपुर पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर बदायूं में बदमाशों की गिरफ्तारी की जानकारी के बाद लूट का मुकदमा दर्ज किया। कोतवाली सूरजपुर प्रभारी अजय कुमार ने बताया कि घटना के बाद बदायूं पुलिस ने लूटी गई कैब बरामद कर ली है।
नोएडा- एनसीआर से लूटकर संभल में बेचते थे कार
28 जून की रात एक्सप्रेस वे के थाना सूरजपुर क्षेत्र से लूटी गई वैगन आर गाड़ी और कुछ समय पहले थाना नॉलेज पार्क क्षेत्र के परी चौक के पास से लूटी गई एक स्विफ्ट डिजायर कार को जनपद बदायूं के थाना सहसवान पुलिस ने बरामद किया है। दरअसल बदायूं की थाना सहसवान पुलिस को सूचना मिली थी दिल्ली एनसीआर से कुछ बदमाश गाड़ी लूट कर संभल और बदायूं में बेचते हैं। इस सूचना पर पुलिस की कई टीमें टीम थीं।
कोतवाली सहसवान प्रभारी पंकज लवानिया ने बताया की 29 जून की रात सूचना पर पुलिस ने 6 बदमाशों को गिरफ्तार कर उनसे नोएडा की लूटी गई दो कार बरामद की हैं। आरोपियों की पहचान नाजिम, राहुल, पंकज, नफीस, मोहसिन और विक्की के रूप में हुई है।सभी आरोपी संभल और बदायूं के रहने वाले हैं।