Moradabad News : बदायूं के दारोगा ने ठेला संचालक को कुचला, रिवाल्वर तानकर हुआ फरार

Google Image | symbolic



Moradabad News : बिलारी-कुंदरकी राजमार्ग पर कार चालक ने चूड़ी और लिपस्टिक का ठेला लगाने वाले को टक्कर मार दी। दुर्घटना के बाद घायल के कार में फंस जाने के बावजूद 100 मीटर तक कार को दौड़ाता चला गया। स्थानीय लोगों ने जब दारोगा की कार को घेर लिया, तो वह रिवाल्वर निकालकर उन्हें धमकाने लगा। इसके बाद वह मौके से फरार हो गया। आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को हाइवे पर रखकर जाम लगा दिया। बिलारी और कुंदरकी थाना प्रभारी फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। कार्रवाई के आश्वासन के बाद लोग शव लेकर चले गए और यातायात व्यवस्था सुचारू हुई।

कुंदरकी के मोहल्ला नुरुल्ला वार्ड छह निवासी मोहम्मद सलीम अहमद ठेले पर चूड़ी व सौंदर्य प्रसाधन बेचत थे। परिवार में पत्नी मुनाजरीन के साथ ही तीन बच्चे समद, आलिया व असद हैं। सोमवार सुबह करीब आठ बजे सलीम अहमद घर से ठेला लेकर फेरी लगाने के लिए निकले थे। दोपहर करीब एक बजे वह हाइवे के किनारे तेवर ख़ास के पास घूम रहे थे। उसी दौरान फायर स्टेशन के सामने अचानक बिलारी तरफ से आ रही कार ने पीछे से ठेले में टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही सलीम कार के बोनट से टकराते हुए टायरों के नीचे आ गया। कार चालक करीब 100 मीटर तक सलीम को घसीटते हुए गाड़ी भगाता रहा। घटना के बाद आसपास के ग्रामीणों ने उसे कार सहित घेर लिया। आक्रोशित ग्रामीणों को देखकर कार चालक दारोगा घबरा गया। उसने तत्काल अपनी रिवाल्वर निकालकर भीड़ के सामने तान दी। जिसके बाद सभी पीछे हट गए। इसके बाद धीरे से वह मौके से फरार हो गया। 

ग्रामीणों ने शव रखकर हाइवे को जाम कर दिया। सूचना मिलने पर सीओ डा. अनूप सिंह, बिलारी थाना प्रभारी रवीन्द्र प्रताप सिंह, कुंदरकी थाना प्रभारी शैलेन्द्र कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। प्रदर्शन कर रहे लोगों को पुलिस अफसरों ने समझाकर शांत कराया। कार्रवाई के आश्वासन देने के बाद पुलिस ने शव को उठाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इसके साथ ही हाइवे पर यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से चालू कराया गया। बिलारी थाना प्रभारी रविन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मृत्यु हुई है। इस मामले में मृतक के भाई तसलीम की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। जांच करके आगे की कार्रवाई की जाएगी।

कार में लगा था पुलिस का स्टीकर, दारोगा की निकली कार
ठेला संचालक को जिस कार ने टक्कर मारी, उस पर पुलिस विभाग का स्टीकर लगा था। दारोगा के पास सरकारी रिवाल्वर भी थी। जांच में पता चला है कि कार दारोगा के नाम पर है। वह बदायूं का रहने वाला है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। सीओ ने बताया कि कार चालक की शिनाख्त करने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

अन्य खबरें