Lucknow News : उत्तर प्रदेश सरकार ने मंगलवार को जेल डिपार्टमेंट पर कड़ी कार्रवाई की है। बरेली, बांदा और नैनी जेल के सुपरिटेंडेंट सस्पेंड कर दिए गए हैं। पिछले दिनों में इन तीनों जेल में बड़ी गड़बड़ियां सामने आई थीं। दो दिन पहले जेल डिपार्टमेंट के महानिदेशक आनंद कुमार का तबादला राज्य सरकार ने को-आपरेटिव सेल में किया है। इसे भी पनिशमेंट पोस्टिंग माना जा रहा है।
यह तीनों अफसर हुए सस्पेंड
राज्य सरकार से मिली जानकारी के मुताबिक बांदा जेल के अधीक्षक अविनाश गौतम, नैनी जेल के वरिष्ठ जेल अधीक्षक शशिकांत सिंह और बरेली जेल के अधीक्षक राजीव शुक्ला सस्पेंड कर दिए गए हैं। इन तीनों जेल सुपरिटेंडेंट के खिलाफ डिपार्टमेंटल इंक्वायरी का आदेश भी दिया गया है।
बरेली जेल सुपरिटेंडेंट पर इसलिए गिरी गाज
मिली जानकारी के मुताबिक बरेली जेल में बंद अशरफ को वीआईपी सुविधा मुहैया करवाने के आरोप में बरेली जेल के अधीक्षक राजीव कुमार शुक्ला को सस्पेंड किया गया है। इससे पहले बरेली के जेलर और डिप्टी जेलर भी निलंबित किए जा चुके हैं। माना जा रहा है कि अभी अशरफ को वीआईपी सुविधाएं मुहैया करवाने के मामले में जांच चालू है। जांच पूरी होने के बाद कई अन्य अधिकारियों पर भी गाज भी सकती है