Kanpur : यूपी के जनपद कानपुर देहात के भोगनीपुर तहसील अंतर्गत अमरौधा ब्लाक में क्षेत्र पंचायत की बैठक के दौरान जमकर हंगामा हुआ,व विरोधी गुट ने ब्लाक प्रमुख व अधिकारियों के ऊपर विकास कार्यो को लेकर समय से बैठक ना कराना,व मानदेय सहित सरकारी धन का दुरुपयोग कर बंदरबांट करने का आरोप लगाते हुए पूर्व भोंगनीपुर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक व ब्लाक प्रमुख पति से जमकर धक्का मुक़्क़ी की व इस दौरान धक्का-मुक्की करते हुए घण्टो हाईवोल्टेज ड्रामा चला।
पूरा मामला जनपद कानपुर देहात के भोंगनीपुर विधानसभा अंतर्गत अमरौधा कस्बे का है,जहा पर कानपुर देहात के भोगनीपुर तहसील अंतर्गत अमरौधा ब्लाक में क्षेत्र पंचायत की बैठक होना तय हुआ था,की बैठक शुरू होने से पहले ही विरोधी गुट के कुछ बीडीसी सदस्यों ने बैठक का विरोध करते हुए हंगामा शुरू कर दिया,और दरी बिछाकर बाहर ही आसन लगाकर बैठ गए,और हंगामा करने लगे,व इस पर बीडीसी सदस्यों को मनाने के लिए ब्लाक प्रमुख प्रमिला कटियार के पति पूर्व भाजपा विधायक भोगनीपुर विनोद कटियार पहुंचे,लेकिन विरोध कर रहे बीडीसी सदस्यों ने उनकी एक न सुनी और उनसे ही उलझते हुए बोले कि हम बीडीसी सदस्यों का अपमान किया जा रहा है,आप लोग ऐसी में बैठ कर कोरम पूरा कर लेते हैं,और हम लोगों को एक भी मीटिंग में भुलाया नहीं जाता है,ना ही मानदेय दिया जाता है,वही क्षेत्र के विकास के नाम पर एक साल में एक भी मीटिंग नहीं बुलाई गई है,जब की तीन माह में बैठक बुलानी चाहिए।
तो वही पर नाराज सदस्यों ने आरोप लगाया कि विकास के नाम पर सरकारी धन का दुरुपयोग किया जा रहा है,व इसी बीच कुछ उग्र सदस्यों ने मीटिंग हॉल के अंदर घुसकर हंगामा करना शुरू कर दिया,जिस पर पूर्व विधायक विनोद कटियार व उनके समर्थकों के बीच जमकर तीखी नोकझोंक हुई व ब्लाक प्रमुख पति विनोद कटियार के साथ जमकर बहस हुई,व इस बात पर जब खंड विकास अधिकारी अमरौधा से बात की तो उन्होंने बताया कि कुछ बीडीसी सदस्यों के प्रतिनिधि बनकर आए थे,जो बैठक में शामिल होना चाह रहे थे,नियम संगत के अनुसार उन्हें बैठक में शामिल नहीं किया जा सकता था,क्यो कि बीडीसी सदस्यों का ही सदन की बैठक में हिस्सा लेने का अधिकार नही है।