बड़ी खबर : उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री रहे याकूब कुरैशी के खिलाफ बड़ा एक्शन, मेरठ में चल रहा अस्पताल सील

Google Image | Yakub Qureshi



Hapur News : उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री रहे याकूब कुरैशी के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया गया है। याकूब कुरैशी का हापुड़ रोड पर माय सिटी हॉस्पिटल के नाम से अस्पताल है। जिसको मेरठ स्वास्थ्य विभाग में सील कर दिया है। इसके अलावा अस्पताल के खिलाफ जांच भी बैठाई गई है। जिसकी रिपोर्ट अगले 7 दिनों के भीतर आ जाएगी। रिपोर्ट आने के बाद और भी बड़ा एक्शन हो सकता है। बुधवार की दोपहर के समय याकूब कुरैशी के माय सिटी हॉस्पिटल को सील किया गया है।

बिना रजिस्ट्रेशन के संचालित था अस्पताल
मेरठ स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक हॉस्पिटल बिना रजिस्ट्रेशन के संचालित हो रहा है। विभाग ने पिछले दिनों जिले में संचालित अस्पतालों और पैथोलॉजी लैबों के पंजीयन की जांच की तो उसमें सिटी हॉस्पिटल का नाम पोर्टल पर कहीं नहीं मिला। कागजों की जांच हुई तो पता चला कि यह अस्पताल कहीं पंजीकृत नहीं है और अवैध तरीके से बिना पंजीकरण के चल रहा है। अवैध संचालित होने के कारण सीएमओ ने जांच बैठाई है।

7 दिनों में आएगी पूरी रिपोर्ट
सीएमओ की टीम बुधवार को अस्पताल पहुंची तो वहां पर कोई नजर नहीं आया। टीम को अस्पताल में कोई नहीं मिला। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अस्पताल को सील कर दिया है। इस पूरे मामले में सीएमओ ने टीम गठित कर जांच के आदेश दिए है। जिसकी रिपोर्ट 7 दिनों के भीतर आ जाएगी। उसके बाद ही आगे की कार्रवाई होगी।

अन्य खबरें