Uttar Pradesh : छह जिलों में बीएसए बदले गए, ये हैं नए अधिकारी

Google Image | प्रतीकात्मक फोटो



Lucknow : उत्तर प्रदेश सरकार ने शुक्रवार की देर शाम 6 जिलों के बेसिक शिक्षा अधिकारी बदल दिए हैं। इन जिलों में नए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। बेसिक शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव दीपक कुमार की ओर से यह जानकारी दी गई है। नए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को अपने-अपने तैनाती के जिलों में जल्दी से जल्दी कार्यभार ग्रहण करने का आदेश दिया गया है।

राज्य मुख्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक राम जियावन मौर्य को कुशीनगर का जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी नियुक्त किया गया है। वीरेंद्र कुमार सिंह को मथुरा का जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बनाया गया है। विनीता को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बनाकर हरदोई भेजा गया है। लखनऊ में सहायक उप शिक्षा निदेशक विश्व दीपक त्रिपाठी को मेरठ का जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बना कर भेजा गया है। लखनऊ एससीईआरटी में तैनात सहायक उप शिक्षा निदेशक कुमार गौरव को शाहजहांपुर का जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बनाया गया है। आशीष कुमार पांडे को फिरोजाबाद का जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी नियुक्त किया गया है।

अन्य खबरें