Uttar Pradesh : प्रदेश के माध्यमिक स्कूलों के संचालन में बदलाव, शासन ने जारी किए नए दिशा निर्देश

Google Image | प्रदेश के माध्यमिक स्कूलों के संचालन में बदलाव



Uttar Pradesh : प्रदेश के माध्यमिक विद्यालयों के संचालन के संबंध में अपर मुख्य सचिव आराधना शुक्ला की ओर से दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। माध्यमिक स्कूलों में अब कक्षाएं एक पाली में भी चल सकेंगी। हालांकि यह नियम सिर्फ उन्हीं स्कूलों पर लागू होगा जिन स्कूलों में छात्र संख्या कम होगी। कोरोना महामारी को देखते हुए एक पाली में संचालित होने पर भी सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का पालन सुनिश्चित करना होगा। अधिक छात्र संख्या वाले विद्यालयों को दो पालियों में संचालित किया जा सकता है।


मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक डॉ. मुकेश अग्रवाल ने बताया कि अभी तक कक्षा 9 से 12 तक के माध्यमिक विद्यालयों को दो पाली में सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दोपहर 12:30 से शाम 04:30 बजे तक खोले जाने के निर्देश शासन स्तर से दिए गए थे। अब ऐसे स्कूल जहां विद्यार्थियों की संख्या कम है वहां एक पाली में कक्षाएं चल सकेंगी। वहीं अधिक छात्र संख्या वाले स्कूलों में पहले की तरह दो पालियों में ही पढ़ाई कराई जाएगी। अब प्रदेश के सभी बोर्ड के कक्षा 9 से 12 तक के माध्यमिक विद्यालयों को स्थानीय परिस्थितियों, विद्यालय भवन, शिक्षण कक्षों के आकार और उपलब्ध संसाधनों का आंकलन करते हुए योजना बनाकर एक पाली में पठन-पाठन के लिए खोला जाएगा। शासन ने यह फैसला प्रदेश में कोरोना संक्रमण की दर नियंत्रित होने के दृष्टिगत छात्रहित में लिया है।


माध्यमिक विद्यालय एक पाली में संचालित हो सकेंगे
जिन स्कूलों में छात्रों की संख्या कम है और वहां विद्यार्थियों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया जा सकता है। उन विद्यालयों को सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक एक ही पाली में संचालित किया जाएगा। जहां विद्यार्थियों की संख्या अधिक है वहां कोरोना प्रोटोकाल का पालन करा पाना संभव नहीं है। ऐसे में इन विद्यालयों को यथावत दो पालियों में ही सभी कक्षाओं का संचालन करना होगा। अभी कोरोना पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है ऐसे में सावधानी बरतने की जरूरत है।

अन्य खबरें