बागपत : बच्चों की होली बनी 4 लोगों के लिए बड़ा हादसा, एक गुब्बारे ने पलट दिया टैम्पो, देखिए वीडियो

बागपत | 3 साल पहले | Rakesh Tyagi

Tricity Today | गुब्बारा मारते ही पलटा टैम्पो



Baghpat : होली के दिन लोग बहुत मस्ती करते है, लेकिन कभी-कभी यह मस्ती भरी पड़ जाती है। ऐसे ही बागपत में होली के दिन गुब्बारा मारने से दिल्ली की और से तेज रफ्तार आ रहा ऑटो पलट गया। इस दुर्घटना में चालाक समेत दो यात्री बुरी तरह जख्मी हो गए हैं, जिन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। होली के दिन हुए इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

यह पूरी घटना
होली के दिन बागपत के काठा गांव में सड़क पर तेज रफ्तार ऑटो पर बच्चों द्वारा पानी का गुब्बारा मारने से ऑटो पलटने का वीडियो वायरल हो रहा है। बता दें होली के दिन सड़क पर कुछ बच्चे गुब्बारे में पानी भरकर वहां से गुजर रहे वाहनों पर निशाना साध रहे थे इसी दौरान तेज रफ्तार से आ रहा ऑटो को निशाना बनाया। जानकारी के मुताबिक पानी से भरा गुब्बारा चालक के मुंह पर जा लगा और ऑटो 100 मीटर की दूरी पर जा पलट गया। जिसमें 4 लोग घायल हो गए हैं। आसपास के स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया है।

अन्य खबरें