अयोध्या पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ : रामलला की उतारी आरती, देखी मंदिर निर्माण की प्रगति

Social Media | अयोध्या पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ



Ayodhya : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ शनिवार को अयोध्या के दौरे पर पहुंचे। अयोध्या पहुंचे सीएम योगी ने सबसे पहले श्रीराम जन्म भूमि पहुंचे। उन्होंने यहां रामलला की आरती उतारी और राम मंदिर निर्माण की प्रगति को भी देखा। बता दें आज राम मंदिर आंदोलन के नायक के रूप में विख्यात महंत रामचंद्र दास परमहंस की 20वीं पुण्यतिथि है। इसके बाद सीएम योगी दिगंबर अखाड़ा पहुंचकर उन्होंने महंत रामचंद्र दास को श्रद्धांजलि दी।
 
कौन थे श्रीमहंत रामचंद्र दास परमहंस
दिगंबर अखाड़ा के साकेतवासी श्रीमहंत रामचंद्र दास परमहंस की आज पुण्यतिथि है। उनके बारे में कहा जाता है कि  आज भी अयोध्या को उनकी कमी खलती है। कोई ऐसा नहीं दिखता कि अयोध्या की आवाज उनकी तरह साहस और बेबाकी के साथ सामने ला सके। वे राम मंदिर आंदोलन के दशकों तक अगुवा रहे। मंदिर आंदोलन को धार देने में उनका बड़ा योगदान है, जिसे हिंदू जन मानस कभी भूल नहीं सकता। उनके अंदर भगवान के प्रति जिद थी। शिलादान के समय अनेक बाधाएं थीं, उसके बाद भी जब तक शिलादान नहीं हुआ वे माने नहीं और सरकार को झुकना पड़ा। महंत परमहंस चलते-फिरते मंदिर आंदोलन थे।

अन्य खबरें