बड़ी खबर : उत्तर प्रदेश में शराब पर लगा कोरोना सेस, जानिए किस ब्रांड पर कितने रेट बढ़े

Google Photo | Symbolic Photo



उत्तर प्रदेश में लाॅकडाउन और कोरोना काल के बढ़ने के कारण सरकारी राजस्व पर गहरा असर पड़ने लगा है। जिसकी भरपाई करने के लिए अब योगी आदित्यनाथ सरकार ने शराब की कीमत को बढ़ाने का फैसला लिया है। उत्तर प्रदेश में शराब के रेट बढ़ गए है।

योगी सरकार ने आबकारी नीति 2021-22 में संशोधन करते हुए विशेष अतिरिक्त कोविड सेस लगा दिया है। जिसकी वजह से शराब अब 10 रुपए से लेकर 40 रुपए तक महंगी हो गई है। रेगुलर केटेगरी की शराब पर प्रति 90 एमएल 10 रुपए कोविड सेस लगाया गया है। 

इसके अलावा प्रीमियम केटेगरी शराब पर भी प्रति 90 एमएल 10 रुपए बढ़ोत्तरी की गई। सुपर प्रीमियम पर प्रति 90 एमएल 20 रुपए, स्कॉच पर प्रति 90 एमएल 30 रुपए और विदेशों से आयातित शराब पर भी प्रति 90 एमएल 40 रुपए अतिरिक्त कोविड सेस लगाया गया है।

 

अन्य खबरें