NOIDA : उत्तर प्रदेश में सरकार ने कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर पर लगभग पूरी तरीके से लगाम लगा ली है। उत्तर प्रदेश के 10 जिले इस समय कोरोना से पूर्ण रूप से मुक्त हो चुके हैं। यानी कि उत्तर प्रदेश के 10 जिलों में एक्टिव नहीं है। इसके अलावा 9 जिलों में केवल 1-1 मामले ही एक्टिव हैं।
आज प्रदेश के केवल 58 मरीज आए
रविवार की शाम को कोविड-19 की अपडेट लिस्ट जारी हुई है। जिसके मुताबिक पूरे प्रदेश में आज केवल 58 लोग ही कोरोना संक्रमण पॉजिटिव पाए गए हैं। इसके अलावा प्रदेश के अलग-अलग जिलों से 49 कोरोना पॉजिटिव मरीज कोरोना वायरस से मुक्त हुए है। इस समय पूरे देश में केवल 594 लोग ही कोरोना वायरस की चपेट में है। जिनका डॉक्टरों की निगरानी में इलाज किया जा रहा है।
आज 48 जिलों में एक भी मामले नहीं आए
प्रदेश के 48 जिलों में रविवार को कोरोना के एक भी नए मामले नहीं आए है। बाकी जिलों में काफी कम संख्या में कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है। रिपोर्ट के मुताबिक सबसे ज्यादा मामले कुशीनगर में आए हैं। कुशीनगर में आज 20 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसके अलावा प्रयागराज में 5, वाराणसी में 2, कानपुर नगर में 3, गोरखपुर में 2, गौतमबुद्ध नगर में 2 लखनऊ में एक, आगरा में एक, मेरठ में 3 महाराजगंज में 3, बरेली में एक, फतेहपुर में एक और बिजनौर में भी एक मामले सामने आए हैं।
इस समय लखनऊ में कोरोना संक्रमण के एक्टिव मामलों की संख्या 64 है। प्रदेश के कुशीनगर में 59, मथुरा में 40, मैनपुरी में 35, प्रयागराज में 35, रायबरेली में 31, वाराणसी में 31, कानपुर नगर में 21, गोरखपुर में 17, गौतमबुद्ध नगर में 16, गाजियाबाद में 13, सोनभद्र में 13 और आगरा में 13 कोरोना के एक्टिव मामले है।