चित्रकूट : भाजपा नेता पर दलित परिवार ने लगाए गम्भीर आरोप, कहा- बंधुआ मजदूर बनाया, बेटियों पर गन्दी नजर

Tricity Today | पीड़ित शिवकुमार



Chitrakoot News : चित्रकूट में एक भाजपा नेता पर दलित परिवार ने गम्भीर आरोप लगाए हैं। राजापुर थानाक्षेत्र के बेराउर गांव के मजरा बरगदीपुरवा के शिवकुमार चमार पुत्र मंगलिया ने थाना प्रभारी को पत्र लिखा है। उसने बताया है कि गांव के ही दबंग सत्ताधारी दल के नेता शिवशंकर सिंह पुत्र ललई सिंह उससे और उसके परिवार से तीन दशकों से मजदूरी करा रहे हैं। विरोध करने पर भाजपा नेता पुत्रियों और पत्नी पर बुरी नजर रखते हुए गालियां देते हैं। कहते हैं कि यहां रहना हो तो हमारे घर में काम करना होगा। दलित परिवार ने शनिवार को पत्रकारों से बात की। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से कार्यवाही की मांग की है। दलित परिवार ने पुलिस पर भी गम्भीर आरोप लगाए हैं।

दलित परिवार ने कहा- मजदूरी नहीं देता, भरपेट खाना भी नहीं मिलता
शनिवार को पीड़ित शिवकुमार ने पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि दबंग भाजपा नेता बिना मजदूरी दिये भरपेट भोजन भी नहीं कराते थे। बच्चे बड़े हो गए हैं। लिहाजा, मजदूरी से मना किया। भाजपा नेता शिवशंकर सिंह अपने भाई चंदन सिंह, भतीजों विपिन सिंह, रवि सिंह और बेटा राहुल सिंह को कभी शाम तो कभी रात उनके घर भेजने लगे। उसकी पुत्री और पत्नी को बुरी नजर रखते हुए परेशान करते हैं। कहते हैं कि उनके घर में काम होगा, पुत्री या पत्नी को भेजना होगा। ऐसा न करने पर उसके घर में आग लगा देंगे। जेसीबी मशीन से घर खुदवा कर फेंकने की धमकी देते हैं।

बहन, बेटियों और बहू को घर भेजने के लिए करते हैं मजबूर
दलित शिवकुमार ने बताया कि नेता परिवार को बंधुआ बनाकर मजदूरी करवाना चाहते हैं। बहू-बेटियों को जबरिया अपने घर ले जाना चाहते हैं। दबंग भाजपा नेता सत्ता का करीबी होने का लाभ उठाकर इलाकाई पुलिस से भी परेशान कराता है। पीड़ित शिवकुमार ने कहा कि वह पहले भी भाजपा नेता की शिकायत कर चुका है। राजापुर थाने के दरोगा योगेश तिवारी ने जांच कर दबंगों को समझाया था। फिर भी ये दबंग उसे, पत्नी तथा पुत्री को परेशान करते हैं। अब 22 जून को शाम 4:00 बजे एक सिपाही के साथ भाजपा नेता शिव शंकर सिंह आदि शाम जेसीबी मशीन लेकर मेरे घर पहुंचे। गाली गलौज करते हुए कहा कि झूठे मामले में बंद करा देंगे। पुत्रियों का अपहरण करा लेंगे।

स्थानीय पुलिस पर गम्भीर आरोप लगाए, सीएम से जांच की मांग
पीड़ित की पुत्री ने मोबाइल से फोटो और वीडियो बनाना शुरू किया तो पुत्री को गाली देते हुए दबंग भाजपा नेता ने वीडियो बनाने से मना कर दिया। शिव शंकर सिंह ने जेसीबी मशीन से उसके घर के सामने कचरा और गंदगी फेंकवा दी। इससे भी मरी हुई गाय उसके दरवाजे में फेंक गए थे। पीड़ित ने कहा है कि भाजपा नेता अवैध बालू के धंधे में पुलिस को पैसा देता है। इसीलिए पुलिस भी उसी का पक्ष ले रही है। पीड़ित ने मामले की रिपोर्ट दर्ज करवाने और दबंग भाजपा नेता के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग मुख्यमंत्री से की है। शिवकुमार का आरोप है कि शनिवार को लगभग 11:00 बजे दबंग भाजपा नेता अपने परिवार जनों के साथ उसके घर पहुंच गया। पुनः गाली गलौज किया और गाड़ी से एक्सिडेंट करके जान से मारने की धमकी दी है। इस मामले में भाजपा नेता को कई बार फोन लगाकर पक्ष लेने कोशिश की गई। उसके बावजूद भाजपा नेता ने फोन नहीं उठाया। उनकी ओर से प्रकरण में कोई जानकारी नहीं दी गई है।

अन्य खबरें