यूपी से बड़ी खबर : मुख्तार अंसारी को असलहा लाइसेंस की संस्तुति करने वाले डिप्टी एसपी सस्पेंड

Google Image | मुख्तार अंसारी



Lucknow : उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) सरकार माफियाओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रही है। अतीक अहमद और मुख्तार अंसारी जैसे कुख्यात मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सख्ती के चलते सलाखों के पीछे हैं। ऐसे में मुख्तार अंसारी को असला लाइसेंस दिलाने के लिए संस्तुति करने वाले डिप्टी एसपी पर भी गाज गिरी है। राज्य सरकार ने बहराइच में तैनात डिप्टी एसपी को सस्पेंड कर दिया है। लखनऊ से मिली जानकारी के मुताबिक बहराइच में तैनात डिप्टी एसपी कृष्ण प्रताप सिंह सस्पेंड कर दिए गए हैं। सोमवार की देर शाम शासन ने कृष्ण प्रताप सिंह को निलंबित किया है।

मऊ में बतौर कोतवाल तैनात थे कृष्ण प्रताप सिंह
उत्तर प्रदेश सरकार माफिया गैंगस्टर मुख्तार अंसारी के खिलाफ तमाम जांच करवा रही है। मुख्तार अंसारी पर बड़ी संख्या में मुकदमे होने के बावजूद असलहा लाइसेंस कैसे दिए गए? यह जांच भी करवाई गई। जांच में सामने आया कि बहराइच में तैनात डिप्टी एसपी कृष्ण प्रताप सिंह ने मुख्तार अंसारी को असलहा लाइसेंस दिलाने के लिए संस्तुति की थी। डिप्टी एसपी ने मुख्तार अंसारी पर दर्ज मुकदमों की अनदेखी करते हुए अपनी रिपोर्ट उसके पक्ष में दी थी। जिसके आधार पर मुख्तार अंसारी को असलहा लाइसेंस जारी किया गया। उस वक्त कृष्ण प्रताप सिंह मऊ में कोतवाल थे। कृष्ण प्रताप सिंह ने मुख्तार अंसारी को आर्म्स लाइसेंस देने के लिए सकारात्मक रिपोर्ट लगाई थी।

अन्य खबरें