Tricity Today | स्कूल में थप्पड़ मारने के मामले में
Muzaffarnagar News : उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर से बड़ी खबर आ रही है। यहां एक स्कूल में थप्पड़ मारने के मामले में बेसिक शिक्षा अधिकारी शुभम शुक्ला शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में पेश हुए हैं। अभी पीड़ित छात्र का किसी भी विद्यालय में प्रवेश नहीं हुआ है। छात्र के प्रवेश के लिए शारदेन स्कूल और होली एन्जल्स स्कूल ने बुलावा दिया है। बीएसए का कहना है कि विद्यालयों की तरफ से अभिभावक को दाखिले के लिए बुलाया गया है, लेकिन वह नहीं पहुंच रहे हैं।
यह था मामला
गांव खुब्बापुर में नेहा पब्लिक स्कूल का एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हुआ था। उसमें प्रधानाचार्य तृप्ता त्यागी द्वारा एक छात्र को अन्य छात्रों से थप्पड़ लगवाए गए थे। मामले ने तूल पकड़ा तो शुरुआत में जिला स्तर से जांच शुरू हुई, लेकिन उसमें कोई ठोस कार्रवाई नहीं होने पर सुप्रीम कोर्ट ने संज्ञान लिया। महात्मा गांधी के प्रपोत्र तुषार गांधी ने भी सुप्रीम कोर्ट में याचिका डाली थी।