लोकसभा चुनाव 2024 : निर्वाचन विभाग ने यूपी में 25 लाख से ज्यादा लोगों को किया नोटिस जारी, चंद दिनों में मिले 8107 कारतूस और 435 बम

Google Image | निर्वाचन विभाग



Uttar Pradesh : चुनाव को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी काफी एक्टिव है। कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए यूपी में कार्रवाई तेज की जा रही हैं। उत्तर प्रदेश में में स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण, भयमुक्त, समावेशी और सुरक्षित मतदान की सुविधा के लिए कड़े कदम उठाए जा रहे हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिनवा ने अपनी कार्रवाई का डाटा जारी किया है।

यूपी में 1,821 चेक पोस्ट चालू
उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिनवा ने बताया, "राज्य में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों का सख्ती से पालन किया जा रहा है। बीते 16 मार्च 2024 को लोकसभा आम चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद से पूरे उत्तर प्रदेश में आदर्श आचार संहिता लागू है। चुनाव आयोग के आदेशों के अनुपालन में पुलिस, आयकर विभाग, उत्पाद शुल्क विभाग, नारकोटिक्स नियंत्रण ब्यूरो और अन्य एजेंसियों द्वारा ठोस प्रयास चल रहे हैं। व्यापक जांच उपायों के तहत राज्य के भीतर 480 अंतर-राज्यीय चेक पोस्ट और 1,821 चेक पोस्ट चालू किए गए हैं।"

25,91,064 लोगों को नोटिस जारी
सीईओ ने आगे बताया कि 16 मार्च से 27 अप्रैल 2024 के बीच पुलिस विभाग ने आपराधिक तत्वों से 535 लाइसेंसी हथियार जब्त किये हैं। 4,688 शस्त्र लाइसेंसों के लाइसेंस निरस्त करके शस्त्र जमा कराए गए हैं। इसके अलावा, शांति के संभावित उल्लंघनों को रोकने के लिए सीआरपीसी के तहत व्यक्तियों को बाध्य करने के लिए 25,91,064 नोटिस जारी किए गए हैं, जिनमें से अब तक 21,71,786 लोगों को बाध्य किया गया है।

8107 कारतूस और 435 बम जब्त
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने 7,994 बिना लाइसेंस वाले हथियार, 8,107 कारतूस, 2,900.32 किलोग्राम विस्फोटक और 435 बम जब्त किए हैं। 3,394 अवैध हथियार निर्माण इकाइयों पर छापे मारे गए, जिससे 151 ऐसी इकाइयों को सील कर दिया गया। 27 अप्रैल 2024 को पुलिस ने आपराधिक तत्वों के 5 और हथियारों के लाइसेंस रद्द कर उन्हें जमा करा। इसके अतिरिक्त 22,107 व्यक्तियों को सीआरपीसी के अनुसार निवारक कार्रवाई के तहत बाध्य किया गया था। दिन के ऑपरेशन के दौरान 97 बिना लाइसेंस वाले हथियार, 68 कारतूस और 9 बम जब्त किए गए  हैं। पुलिस ने 52 अवैध हथियार निर्माण इकाइयों पर भी छापा मारा है और उनमें से 2 को सील कर दिया है।

अन्य खबरें