पलटवार: पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने भाजपा पर लगाए गंभीर आरोप, कहा- ‘प्रबुद्ध वर्ग संगोष्ठी की सफलता से हताश हैं विपक्षी’

Google Image | Former Chief Minister Mayawati



Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा प्रमुख मायावती ने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर हमला बोला बोला है। उन्होंने कहा कि जब से यूपी में बीएसपी के तत्वाधान में प्रबुद्ध वर्ग के कार्यक्रम हो रहे हैं, तब से भाजपा को काफी बौखलाहट हो रही है। भाजपा बाढ़ की आड़ में भी घिनौनी राजनीति कर रही है। केवल हवाई दौरा करने से बाढ़ पीड़ितों की समस्या हल होने वाली नहीं है। भाजपा ने आज से अपनी जन आशीर्वाद यात्रा शुरू की है। बेहतर होता अगर पार्टी अपनी इस यात्रा को बाढ़ पीड़ित मदद यात्रा के रूप में निकालती। 

उन्होंने कहा कि कोरोना काल के दौरान भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा में सरकार कोरोना नियमों को कितना निभा पाएगी, ये देखने की बात है। दरअसल बहुजन समाज पार्टी पूरे प्रदेश में प्रबुद्ध वर्ग विचार संगोष्ठी आयोजित कर रही है। इसके जरिए पार्टी प्रदेश के सवर्ण मतदाताओं, खासकर ब्राह्मणों को लुभाने की कोशिश में जुटी है। पार्टी के वरिष्ठ नेता सतीश चंद्र मिश्रा पूरे राज्य का दौरा कर रहे हैं। 14 अगस्त को उन्होंने गौतमबुद्ध नगर में भी इस कार्यक्रम में शिरकत की थी।

टिप्पणी घोर अनुचित है
भारतीय जनता पार्टी बसपा के इस कदम का विरोध कर रही है। सत्तासीन पार्टी के प्रवक्ता और मंत्री प्रमुख मायावती और बसपा पर निशाना साध रहे हैं। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए बसपा प्रमुख ने कहा, ‘बीजेपी द्वारा ट्विटर पर फर्क साफ है। पोस्टर में बीएसपी पर बाढ़ग्रस्त लोगों की मदद के बजाय जातिवादी सम्मेलन करने में व्यस्त टिप्पणी घोर अनुचित है। इनकी बौखलाहट व जातिवादी सोच का प्रतीक है। यूपी के सीएम द्वारा बाढ़ क्षेत्र का दौरा जनता पर एहसान नहीं बल्कि उनकी जिम्मेदारी है। जबकि राहत गायब है।’

सफलता से बौखला रही भाजपा
उन्होंने भाजपा पर बसपा के इस अभियान में बाधा डालने और इसे रोकनने का आरोप लगाया। मायावती ने आगे कहा, ‘इसी प्रकार, बीएसपी के प्रबुद्ध वर्ग विचार संगोष्ठी की यूपी के जिलों-जिलों में अपार सफलता से बौखला कर पहले इसे रोकने का सरकारी प्रयास और अब इसे ’जातिवादी सम्मेलन’ कहना बीजेपी की गलत सोच व समझ को ही प्रदर्शित करता है, यह अति-निन्दनीय है।’

शुरू हुई 'आशीर्वाद यात्रा'
दूसरी तरफ केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने राजधानी दिल्ली में फतेह नगर गुरुद्वारा में मत्था टेकने के बाद 'आशीर्वाद यात्रा' को रवाना किया। उन्होंने कहा, ''आशीर्वाद यात्रा शुरू होने से पहले मैं मत्था टेकने इसलिए आया हूं क्योंकि हमारे गुरुओं के आशीर्वाद से हम ये शुरू करेंगे।'' आज से शुरू होने वाले इस अभियान के तहत भारतीयन जनता पार्टी पूरे देश में मतदाताओं से संपर्क साधेगी। लोगों का हाल जानेगी और सरकार की उपलब्धियां बताने के साथ-साथ उनकी समस्याएं पता करेगी।

अन्य खबरें