Uttar Pradesh News (Sachin ) : फिरोजाबाद पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक कंटेनर की तलाशी ली, तो पुलिस भी अंदर देखकर हैरान रह गई। कंटेनर पर अमेजॉन कंपनी का स्टीकर लगा था। कंटेनर का डाला खोलने के लिए एक अलग से डिवाइस लगाया गया था, ताकि डाले को कोई खोल ना सके। पुलिस ने डिवाइस को गैस कटर से काटकर डाला खोला। कंटेनर में हरियाणा से तस्करी कर बिहार ले जाई जा रही लगभग 20 लाख रुपए मूल्य की अवैध शराब बरामद हुई है। फिलहाल पुलिस आरोपी चालक से पूछताछ करने में जुटी है।
बिहार के दरभंगा पहुंचनी थी शराब
फिरोजाबाद के एसपी ग्रामीण रणविजय सिंह ने बताया कि एक सूचना के आधार पर शिकोहाबाद पुलिस और एसओजी टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए नौशहरा के पास सिरसागंज की ओर जा रहे एक संदिग्ध कंटेनर को रुकवाया। कंटेनर के चालक ने बताया कि उसे यह कंटेनर चंडीगढ़ दिया गया था और कहा गया था कि यह कंटेनर बिहार के दरभंगा पहुंचना है। उसे 5,000 रुपए रास्ते के खर्चे के लिए दिए गए थे और कंटेनर दरभंगा पहुंचने पर उसे 15 हजार रुपए और मिलने थे।
गैस कटर से काटना पड़ा डिवाइस
पुलिस टीम ने कंटेनर का डाला खोलने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं खुला। पकड़े गए चालक ने बताया कि इसमें अंदर एक डिवाइस लगा हुआ है। दरभंगा में कंटेनर लेने वाले व्यक्ति के पास इस डिवाइस को खोलने का तरीका होता है। इसके बाद पुलिस ने डिवाइस को गैस कटर से काटकर कंटेनर का डाला खुलवाया। पुलिस ने देखा कि कंटेनर के पीछे सीसीटीवी कैमरा भी लगा है, ताकि कंटेनर का चालक कंटेनर का पीछा करने वालों को देख सके।
20 लाख रुपए है पकड़ी गई अवैध शराब का दाम
एसपी ग्रामीण रणविजय सिंह ने बताया कि पुलिस ने कंटेनर से हरियाणा मार्का की 292 पेटी अवैध शराब बरामद की है। पकड़ी गई शराब की कीमत बाजार में लगभग 20 लाख रुपए है। पकड़े गए चालक फतेहाबाद हरियाणा निवासी मुकेश कुमार के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इस घटना में शामिल अन्य आरोपियों की भी तलाश की जा रही है।