यूपी के रामपुर से बड़ी खबर :  आजम के घर दूसरे दिन भी जारी रही आयकर की छापेमारी 

Google Image | समाजवादी पार्टी के नेता आजम खां



Rampur : समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आजम खां के घर आयकर विभाग की छापेमारी गुरुवार को दूसरे दिन भी जारी रही। आयकर अधिकारियों ने रातभर आजम खां के घर में छानबीन की। जौहर यूनिवर्सिटी को संचालित करने वाले मौलाना मोहम्मद अली जौहर ट्रस्ट से संबंधित दस्तावेज भी खंगाले।

गुरुवार की सुबह भी जारी रही तलाशी
देर रात कई अधिकारी घर से बाहर निकले तो उनके स्थान पर दूसरे अधिकारी पहुंच गए। दूसरे शिफ्ट में आए अधिकारियों ने भी तलाशी अभियान जारी रखा। गुरुवार की सुबह भी आयकर अधिकारी आजम खां के घर में तलाशी लेते रहे। घर के बाहर फोर्स के जवानों के साथ स्थानीय पुलिस भी  तैनात है।

आजम के करीबियों के भी घर पहुंची टीम
बुधवार की शाम पुलिस ने तीन सपाइयों को गिरफ्तार कर लिया था और भीड़ को तीतर बितर कर दिया था। इस कारण अब आजम खां के घर के आसपास भीड़ नहीं है। जांच पड़ताल के दौरान बुधवार को कई ऐसे दस्तावेज मिले थे, जिनके आधार पर टीम आजम खां के करीबी रहे लोगों के घर भी पहुंची थी। इन लोगों से भी पूछताछ की गई है।

अन्य खबरें