वेस्ट यूपी भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष मोहित बेनीवाल ने ट्राईसिटी टुडे के साथ एक इंटरव्यू के दौरान कहा, "केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे लोग किसान नहीं हैं। यह सब राजनीतिक दलों के एजेंट हैं। बड़ी बात यह है कि अब तो भारतीय किसान यूनियन के राकेश टिकैत ने भी विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है। लिहाजा, यह सब कुछ किसानों के लिए नहीं, राजनीतिक महत्वाकांक्षा के लिए किया जा रहा है।" मोहित बेनीवाल ने हालिया पंचायत चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की जीत को विकास की राह में आम आदमी के विश्वास की जीत करार दिया है। पंचायत चुनाव में पुलिस और प्रशासन के दुरुपयोग के आरोपों को खारिज करते हुए उन्होंने कहा, "पूरे पश्चिम उत्तर प्रदेश में कहीं भी ऐसी कोई घटना घटित नहीं हुई, जिसे चुनाव में धांधली करार दिया जा सके।"
मोहित बेनीवाल ने दावा किया कि आने वाले विधानसभा चुनाव में पश्चिम उत्तर प्रदेश के 14 जिलों में भारतीय जनता पार्टी क्लीनस्वीप करेगी। फिलहाल भाजपा के पास इस इलाके में 50 विधायक हैं। मोहित बेनीवाल ने दावा किया कि विधायकों की संख्या बढ़ाएंगे। मोहित ने कहा, "कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पुलिस की सख्ती जायज है। अगर कोई किसी की प्रॉपर्टी पर जबरदस्ती कब्जा करेगा तो ऐसे लोगों के खिलाफ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बुलडोजर जरूर काम करेगा।"