JEE Main Exam 2021 Postponed: कोरोना संक्रमण को देखते हुए जेईई मेन की परीक्षाएं स्थगित

Google Image | JEE



कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (National Testing Agency) ने जेईई मेन-2021 अप्रैल सेशन की परीक्षाएं रद्द कर दी हैं। अब ये परीक्षाएं बाद में आयोजित कराई जाएंगी। केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा है कि विद्यार्थियों की सुरक्षा और उनका स्वास्थ्य हमारे लिए महत्वपूर्ण है। कोरोना जैसी वैश्विक आपदा की दूसरी लहर को देखते हुए फिलहाल परीक्षाएं स्थगित की जा रही हैं। बाद में नई तिथियां जारी की जाएंगी और एग्जाम की तिथि से कम से कम 15 दिन पहले इसे घोषित किया जाएगा।
बताते चलें कि जेईई मेन 2021 अप्रैल सेशन (JEE Main-2021 April Session) के लिए परीक्षाएं इसी महीने 27, 28 और 30 अप्रैल को निर्धारित की गई थीं। इस बार मुख्य परीक्षा दो चरण में होनी थी। पहले चरण की परीक्षाएं 23 से 26 फरवरी, 2021 तक सफलतापूर्वक पूरी करा ली गई थीं। क्योंकि तब कोरोना वायरस के मामले नियंत्रण में थे। लेकिन अप्रैल महीने की शुरुआत से ही पूरे देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। 

15 दिन पहले घोषित होंगी

इसको देखते हुए इस महीने निर्धारित परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया है। परीक्षा नियामक संस्था नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने कहा है कि कोविड-19 आपदा को देखते हुए परीक्षाएं स्थगित की जा रही हैं। हालात सामान्य होने पर इनका फिर आयोजन किया जाएगा। परीक्षाएं आयोजित होने से न्यूनतम 15 दिन पहले तिथियों की घोषणा की जाएगी। ताकि परीक्षार्थियों को तैयारी के लिए पर्याप्त समय मिल सके। 

2.6 लाख से ज्यादा मामले मिले

बताते चलें कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए सीबीएसई बोर्ड की 10वीं, 12वीं और कई राज्यों की बोर्ड परीक्षाएं निरस्त कर दी गई हैं। रविवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक देश में कोरोना वायरस के 2,61,500 नए मामले मिले हैं। पिछले 24 घंटे में देश में 1501 लोगों की संक्रमण से मौत हो गई। नए मामलों के साथ भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 1,47,88,109 हो गई है। इन आंकड़ों से देश में इस वैश्विक महामारी की भयावहता का अंदाजा लगाया जा सकता है। संक्रमण के इतने मामले कोरोना की पहली लहर में भी दर्ज नहीं किए गए थे।

अन्य खबरें