बड़ी खबर : कासगंज में कानपुर जैसी वारदात, बदमाशों ने पुलिसकर्मी को मारकर फेंका, अब बदमाशों पर NSA के तहत होगी कार्रवाई

Google | वारदात के स्थान पर पुलिस तैनात



मामला कासगंज के थाना सिठपुरा क्षेत्र का है। जहां नगला धीमर में बड़े स्तर पर अवैध शराब का कारोबार चलाए जाने की सूचना पुलिस को मिली थी। इसी सूचना के आधार पर पुलिस टीम मंगलवार को गांव में छापा मारने पहुंची। लेकिन शराब माफियाओं को इस बात की जानकारी पहले से मिल गई थी। इसी कारण अपराधियों ने पुलिस पर हमला बोल दिया और इस बड़ी घटना को अंजाम दिया है। बदमाशों ने पुलिस को घेर लिया और सब इंस्पेक्टर अशोक और सिपाही देवेंद्र को बंधक बना लिया।

इससे पहले कि बाकी पुलिस वाले कुछ समझ पाते, बदमाशों ने दरोगा अशोक और सिपाही देवेंद्र को वहां से गायब कर दिया। बाद में सब इंस्पेक्टर अशोक लहूलुहान हालत में गांव के एक खेत में पड़े मिले। जबकि सिपाही को तलाश किया जा रहा था। इसी बीच घटना की सूचना मिलते ही पुलिस बल के साथ अधिकारी मौके पर पहुंच गए और सर्च ऑपरेशन शुरू किया।

इसी दौरान पुलिस को सिढ़पुरा स्वास्थ्य केंद्र के पास सिपाही देवेंद्र की लाश बरामद हुई। दरअसल, बदमाशों ने की सिपाही की बेरहमी से हत्या कर दी। घटना की गंभीरता को समझते हुए भारी पुलिस बल मौके पर बुलाया गया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है। सब इंस्पेक्टर अशोक की हालत गंभीर बनी हुई है।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कासगंज की घटना पर सख्त तेवर दिखाते हुए घटना में शामिल अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। साथ ही गुनाहगारों पर NSA लगाने का फरमान भी सुनाया है।

अन्य खबरें