कासगंज कांड : सिपाही की हत्या करने वाला आरोपी मुठभेड़ में ढेर

Google Image | आरोपी मुठभेड़ में ढेर



उत्तर प्रदेश के कासगंज में पुलिस टीम पर हमला कर सिपाही को मौत के घाट उतारने वाला एक बदमाश को पुलिस ने एनकाउंटर के दौरान ढेर कर दिया है। बुधवार सुबह पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई थी। इस मुठभेड़ में एक सिपाही की बेरहमी से हत्या करने वाला आरोपी मुठभेड़ में मार दिया है। वही एक दूसरा आरोपी फरार हो गया है। जिसकी तलाश की जा रही है।

मंगलवार को सूचना मिलने के बाद कासगंज की सिढ़पुरा पुलिस इलाके के नंगला धीमर और नांगल भिकानी गांव में अवैध शराब मााफियों के अड्डे पर पुलिस छापा मारने पहुंची। उसी दौरान बदमाशों ने पुलिस को चारों तरफ से घेर कर जानलेवा हमला कर दिया।

इस हमले में बदमाशों ने सिपाही को मौत के घाट उतार दिया और दरोगा को गंभीर रूप से घायल किया है। दरोगा को इलाज के लिए गंभीर हालत में अस्पताल में एडमिट करवाया गया है। बताया जा रहा है कि बदमाशों के इस हमले में सिपाही देवेंद्र की बड़ी बेरहमी से हत्या की है। अशोक कुमार दरोगा को इलाज के लिए अस्पताल में एडमिट करवाया गया है।

इस घटना के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश पर इन आरोपियों के खिलाफ रासुका के तहत कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। उसके बाद बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस ने बुधवार की सुबह उनके ठिकाने पर छापा मारा है। इस दौरान फिर एक बात बदमाशों ने पुलिस पर जानलेवा हमला किया। इस हमले का जवाब देते हुए पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान एक आरोपी को एनकाउंटर में मार दिया है।

अन्य खबरें