Lakhimpur Kheri : तेजतर्रार आईपीएस अफसर अजयपाल शर्मा को उत्तर प्रदेश सरकार ने तत्काल प्रभाव से लखीमपुर खीरी जाकर हालात संभालने का आदेश दिया है। अजयपाल शर्मा अभी यूपी-112 में बतौर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक तैनात थे। जब तराई में किसान आंदोलन चरम पर था, तब भी शासन ने अजयपाल शर्मा की ड्यूटी लखीमपुर खीरी में लगाई थी। अजय पाल शर्मा मूल रूप से पंजाब के रहने वाले हैं। दूसरी ओर लखीमपुर खीरी का बवाल सिक्ख बनाम ब्राह्मण विवाद का रूप लेता जा रहा है। ऐसे में हालात संभालने के लिए सरकार ने अजयपाल शर्मा को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है।
आईजी लॉ एंड ऑर्डर राजेश मोदक ने रविवार की देर रात आईपीएस अजय पाल शर्मा को लखीमपुर खीरी जाने का आदेश दिया है। आईजी की ओर से जारी किए गए आदेश में कहा गया है कि तत्काल लखीमपुर खीरी में शांति और कानून व्यवस्था बनाने के लिए ड्यूटी जॉइन करें। अग्रिम आदेश तक अजयपाल शर्मा को लखीमपुर खीरी में ही काम करने का आदेश दिया गया है। लखीमपुर खीरी पहुंचकर तत्काल शासन को रिपोर्ट करेंगे। आईजी लखनऊ को कार्यभार ग्रहण करने की जानकारी देनी है। अजयपाल शर्मा वर्दी में रहकर जिले में काम करेंगे। हल्का वाहन, हैंड हेल्ड सेट और दंगा निरोधक उपकरण साथ लेकर जाने को कहा गया है। अजयपाल शर्मा को हालात संभालने के लिए स्पेशल टीम भी दी गई है।