Uttar Pradesh : देर रात 6 आईएएस अफसरों के तबादले, देखिए पूरी लिस्ट

Google Image | Symbolic Photo



Lucknow : उत्तर प्रदेश सरकार ने रविवार की देर रात 6 प्रशासनिक अधिकारियों के तबादले किए हैं। इनमें विशेष सचिव, प्रमुख सचिव, आयुक्त और राज्य मुख्यालय पर तैनात अधिकारी शामिल हैं। नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग ने सभी अफसरों को तत्काल अपने नवीनतम तैनाती वाले पदों पर कार्यभार ग्रहण करने का आदेश दिया है।

राज्य मुख्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक यूपी में 6 आईएएस अफसरों के तबादले किए गए हैं। जिनमें महेंद्र सिंह को विशेष सचिव (गृह) नियुक्त किया गया है। रेणु तिवारी को ग्रामीण विकास विभाग में अपर आयुक्त बनाया गया है। अपर आयुक्त मनरेगा का चार्ज भी रेणु तिवारी को सौंपा गया है। शेषनाथ को चीनी तथा गन्ना विकास विभाग ने विशेष सचिव बनाकर भेजा गया है। अरुण प्रकाश विशेष सचिव बनाकर एमएसएमई और निर्यात प्रोत्साहन विभाग में तैनात किए गए हैं। अरुण प्रकाश को खाद एवं ग्राम उद्योग विभाग का मुख्य कार्यपालक अधिकारी भी बनाया गया है। योगेश कुमार कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा में विशेष सचिव की जिम्मेदारी दी गई है। टीके शिबू को राजस्व परिषद में अपर भूमि व्यवस्था आयुक्त नियुक्त किया गया है। सुनील कुमार वर्मा को विशेष सचिव बनाकर कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा में भेजा गया है। अनुराग पटेल को राजस्व विभाग का विशेष सचिव बनाया गया है।

आपको बता दें कि टीके शिबू, अनुराग पटेल और सुनील कुमार वर्मा को नई तैनाती दी गई हैं। यह तीनों आईएएस अधिकारी फ़िलहाल प्रतीक्षारत थे। महेंद्र सिंह को राजस्व विभाग से गृह विभाग में भेजा गया है। रेनू तिवारी को खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग से स्थानांतरित करके ग्रामीण विकास विभाग में नई जिम्मेदारी सौंपी गई है। शेषनाथ फिलहाल यूपी एग्रो के प्रबंध निदेशक थे।

अन्य खबरें