उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में एक प्रेमी ने प्रेमिका को शादी के लिए मना कर दिया। इससे नाराज प्रेमिका ने खुद आग लगा ली। आनन-फानन में प्रेमिका को अस्पताल में भर्ती कराया गया। पर इलाज के दौरान शनिवार की सुबह प्रेमिका की प्रयागराज स्थित एसआरएन अस्पताल में मौत हो गई। प्रेमिका कौशांबी जिले के सैनी इलाके में स्थित सिराथू कस्बे की रहने वाली थी।
पुलिस ने इस मामले में आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर लिया है। शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस के मुताबिक सिराथू कस्बे की गुलनूर दूसरे समुदाय के एक युवक से प्रेम करती थी। पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने मीडिया को बताया कि पिछले दो साल से दोनों के बीच प्रेम संबंध चल रहा था। पिछले गुरुवार को प्रेमी ने युवती के साथ विवाह करने से इनकार कर दिया।
इससे क्षुब्ध युवती ने अपने ऊपर मिट्टी का तेल छिड़क आग लगा लिया। इस दौरान युवती गंभीर रूप से झुलस गई थी। गुलनूर को उपचार के लिए प्रयागराज के स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल में भर्ती कराया गया था। आज तड़के सुबह इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। पुलिस अब आरोपी की तलाश में जुटी है और उसके घर सहित संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है।