उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपनी सरकार के 4 साल पूरे होने पर आज, 19 मार्च को सुबह 11:00 बजे ऑनलाइन कार्यक्रम क शुभारंभ करेंगे और प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। इसमें वह राज्य की जनता को संबोधित करेंगे। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री पिछले 4 साल में किए गए विकास कार्यों, जनकल्याणकारी योजनाओं और प्रदेश के चहुंमुखी उत्थान के लिए जारी परियोजनाओं से लोगों को अवगत कराएंगे।
कुल मिलाकर योगी आदित्नाथ अपनी सरकार के 4 साल का रिपोर्ट कार्ड साझा करेंगे। साथ ही आगामी साल के लिए लक्षित योजनाओं, विकास से जुड़ी परियोजनाओं, खेती-किसानी और उद्योगों से जुड़ी योजनाओं के बारे में प्रदेश की जनता से संवाद करेंगे। उनके कार्यक्रम के बाद जिला स्तर पर भी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसमें राज्य सरकार की सभी चल रही और आगामी योजनाओं-परियोजनाओं के बारे में लोगों को अवगत कराएंगे।