Meerut : मेरठ में हर साल की तरह इस साल भी दशहरे की तैयारी शुरू हो गई है। रामलीला के मंचन के लिए कलाकार जल्द मेरठ पहुंच जाएंगे। रामलीला कमेटी की ओर से भूमि पूजन कर दिया गया है। इसके साथ ही इस बार दशहरे के अवसर पर 130 फ़ीट रावण का पुतला का दहन किया जाएगा। मेरठ में 42 साल से रावण का पुतला बना रहे असलम भाई अभी से पूरे मनोयोग के साथ 130 फीट का दशानन तैयार करने में जुट गए हैं। रामलीला का मंचन का सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लाइव प्रसारण भी होगा।
रावण और मंदोदरी की पहली मुलाकात
देश और प्रदेश में अनेकों राज्य में दशहरा धूमधाम से मनाया जाता हैं। लेकिन रावण की ससुराल कहे जाने वाले मेरठ में 1 महीने पहले से ही रामलीला की तैयारी शुरू हो जाती हैं। शहर और कस्बे के सैकड़ों लोग रावण दहन के दिन मैदान में पहुंचते हैं। जहां इस बार मेरठ में उसी स्थान पर रामलीला का मंचन होगा, जहां कभी मंदोदरी तालाब में स्नान के लिए आया करती थीं। मान्यता है कि इसी स्थान पर रावण और मंदोदरी की पहली मुलाकात हुई थी।
जानिए पूरा कार्यक्रम
रामलीला कमेटी छावनी के पदाधिकारियों ने बताया कि 21 सितम्बर से भगवान शंकर की बारात निकालकर भव्य आयोजन की शुरुआत होगी। 25 सिंतबर से रामलीला का मंचन होगा। 27 सितंबर को सीता स्वयंवर का कार्यक्रम होगा। 28 सितंबर को राम बारात का आयोजन होगा और 5 अक्टूबर को विजय दशमी पर दशहरा का पर्व हाईटेक तरीके से मनाया जाएगा। इस भूमि पूजन में राज्यसभा सांसद लक्ष्मीकांत वाजपेयी, उर्जा राज्यमंत्री सोमेंद्र तोमर सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद रहे।