Tricity Today | विधायक डॉ सोमेन्द्र तोमर ने ग्रामीण प्रतिभाओं को दी सौगात
मेरठ ब्लॉक के ग्राम गगोल में गुरुवार को मेरठ दक्षिण के विधायक डॉ. सोमेन्द्र तोमर ने अधिकारियों के साथ प्रस्तावित क्रीड़ा स्थल का भूमि पूजन किया। ग्रामवासी विधायक से गांव में क्रीड़ा स्थल निर्माण कराने की मांग कर रहे थे। आज भूमि पूजन और निर्माण कार्य प्रारंभ कराने पर गांव के लोगों ने विधायक डॉ. सोमेन्द्र तोमर को धन्यवाद दिया। फूल-माला पहनाकर उनका स्वागत किया।
गावों की प्रतिभाओं को मिलेगा मौका
इस क्रीड़ा स्थल में चारों ओर बाउंडरी की जाएगी। उसके बाद यहां खेल का सामान, ओपन जिम, कम्युनिटी हाल, बैडमिंटन कोर्ट आदि सुविधायें विकसित की जाएंगी। इसका लाभ ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं को मिलेगा। इस मौके पर विधायक डॉ. सोमेन्द्र तोमर ने कहा कि क्षेत्र का विकास उनकी प्राथमिकता है। कोरोना महामारी के कारण विकास कार्य कुछ धीमी गति से हुए है। परंतु अब इनमें तेजी आएगी। क्षेत्रवासियों द्वारा जो भी सुझाव मिलेंगे उन पर कार्य कराया जाएगा।
स्थानीय नेता रहे मौजूद
इस दौरान जिला पंचायत सदस्य प्रदीप कुमार उर्फ गुड्डू, गगोल के ग्राम प्रधान राजपाल, जगरूप प्रधान, धनपाल मास्टर, सौदान सिंह, सूबेदार विक्रम सिंह, ओमकार, सतवीर प्रमुख, नीलम सिंह, युवा गुर्जर विकास समिति अध्यक्ष अंकित पहलवान, रविन्द्र गुर्जर, पुनीत, जितेन्द्र पहलवान, रामफल, बीडीओ दीपक तेवतिया, एडीओ पंचायत बिसन सक्सेना, ग्राम सचिव अंशुल कुमार आदि मौजूद रहे।
पौधारोपण कर किया याद
भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर पौधारोपण कार्यक्रम के अंतर्गत गुरुवार को विधायक डॉ. सोमेन्द्र तोमर ने रिठानी मंडल के कार्यकर्ताओं के साथ अंत्येष्टि स्थल पर पौधरोपण किया। विधायक ने कहा कि भारतीय जनसंघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस के अवसर पर ‘सेवा ही संगठन’ कार्यक्रम के अंतर्गत पौधरोपण किया गया।
सशक्त राष्ट्र निर्माण का सपना देखा
उन्होंने कहा कि दो प्रधान-दो निशान के खिलाफ आवाज बुलंद करने वाले श्यामा प्रसाद मुखर्जी हमारे आदर्श हैं। उनके आदर्शों का अनुसरण कर सशक्त राष्ट्र निर्माण का सपना साकार किया जा सकता है। इस दौरान रिठानी मंडल अध्यक्ष प्रेम चन्द पाल, रिठानी व्यापार संघ अध्यक्ष सुनील वर्मा, मंडल महामंत्री अमरीश चपराना, अमरीश कोरी, सुरेन्द्र कुमार, रिंकू शर्मा, नितिन गुर्जर, सुरेश सैनी, ओमप्रकाश आदि मौजूद रहे।