Noida Desk : उत्तर प्रदेश में हाईराइज़ इमारतों के लिए ज़रूरी लिफ्ट्स एण्ड एलिवेटर से जुड़ा कोई क़ानून नहीं है। गौतमबुद्ध नगर और गाजियाबाद समेत पूरे प्रदेश में लिफ्ट एक्ट लागू करने के लिए गौतमबुद्ध नगर के विधायक और समाजसेवी मांग कर रहे हैं। नोएडा और जेवर के विधायकों की कोशिशें रंग ला सकती हैं। संभावना जताई जा रही हैं कि लिफ्ट एक्ट का मुद्दा उत्तर प्रदेश की विधानसभा में गूंज सकता है। आपको बता दें, बीते दिनों लिफ्ट हादसे में एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई थी।
लिफ्ट एक्ट लागू हो : विधायक
नोएडा के विधायक पंकज सिंह ने कहा कि गौतमबुद्ध नगर में लिफ्ट की दुर्घटनाएं ऊंची-ऊंची बिल्डिंग बनाने के बाद काफी बढ़ गई है। यहां पर बिना नियम कानून के लिफ्ट का संचालन किया जा रहा है। लिफ्ट में हादसे होने की वजह से काफी लोगों को चोटें आई हैं। कुछ लोगों की मौत भी हुई है। ऐसी घटनाओं के बाद लोगों में डर और असुरक्षा है। लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिफ्ट एक्ट लागू किया जाना चाहिए। इस एक्ट से घटनाओं में कमी आएगी। इसके अलावा जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर लिफ्ट एक्ट लागू करने की मांग कर चुके हैं।
गौतमबुद्ध नगर विकास समिति ने छेड़ी मुहिम
आपको बता दें कि गौतमबुद्ध नगर विकास समिति की अध्यक्ष रश्मि पाण्डेय ने सबसे पहले लिफ्ट एक्ट लागू करने की मांग की थी। इस सिलसिले में समिति की तरफ से पिछले दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र भेजा गया था। पीएमओ की तरफ से इस मसले में उचित कदम उठाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार को निर्देशित किया गया है। गौतमबुद्ध नगर विकास समिति की तरफ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, गौतमबुद्ध नगर के सांसद, विधायक और लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद को भी पत्र लिखा जा चुका है।
नोएडा में कैसे लिफ्ट में हुई महिला की मौत
तीन अगस्त 2023 को पारस टिएरा हाउसिंग सोसाइटी के टॉवर नंबर 24 में रहने वाली 70 वर्षीय महिला सुशीला देवी गुरुवार की शाम किसी काम से नीचे जा रही थीं। सुशीला देवी अपने बेटे और बहू के साथ यहां सोसाइटी में रहती थीं। लोगों ने बताया कि अचानक लिफ़्ट का तार टूट गया, जिससे तेज झटका लगा। लिफ़्ट बीच की मंज़िल पर आकर अटक गई। किसी तरह लोगों को इस हादसे की जानकारी मिली तो मेंटनेंस डिपार्टमेंट को सूचना दी गई। सुरक्षाकर्मी और मेंटीनेंस डिपार्टमेंट के कर्मचारी लिफ़्ट को खोलने में जुट गए। क़रीब 45 मिनट लिफ़्ट को खोलने में लग गए। इस दौरान सुशीला देवी की मौत हो चुकी थी।
गौतमबुद्ध नगर विकास समिति ने सीएम को सौंपा ज्ञापन
आपको बता दें कि गौतमबुद्ध नगर विकास समिति ने उत्तर प्रदेश में लिफ्ट एक्ट लागू करने की मांग उठायी थी। जिसे लेकर समिति करीब एक वर्ष से प्रयास कर रही है। समिति के पदाधिकारियों ने गौतमबुद्ध नगर के तीनों विधायकों सांसद और प्राधिकरणों के अफसरों से मिलकर मांग पत्र सौंपे थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखे थे। प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से उत्तर प्रदेश सरकार को लिफ्ट एक्ट पर फैसला लेने का निर्देश दिया गया था। अब गौतमबुद्ध नगर विकास समिति की पहल पर ही जेवर के विधायक धीरेंद्र सिंह और नोएडा के विधायक पंकज सिंह ने इस मुद्दे को उत्तर प्रदेश विधानसभा में उठाया है। शुक्रवार को समिति की अध्यक्ष रश्मि पांडेय ने दोनों विधायकों का धन्यवाद ज्ञापित किया है।