मुरादाबाद : यूपी के एक और विधायक को मिली जान से मारने की धमकी, जानें कॉलर ने क्या कहा

Google Image | यूपी के एक और विधायक को जान से मारने की मिली धमकी



उत्तर प्रदेश के तीसरे भाजपा विधायक को पाकिस्तान से धमकी भरा कॉल आया है। इस बार कॉलर ने मुरादाबाद नगर के विधायक रितेश गुप्ता को वीडिओ कॉलिंग और व्हॉट्सएप के जरिए परिवार समेत जान से मारने की धमकी मिली है। धमकी देने वाले व्यक्ति ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बारे में भी अमर्यादित और आपत्तिजनक टिप्पणी की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बताते चलें कि इससे पहले इटावा और दादरी के भाजपा विधायक को भी पाकिस्तान के नंबरों से धमकाने वाली कॉल आई थी। उन दोनों मामलों में भी पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। 
   
मुरादाबाद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी ने सोमवार को इस बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गलशहीद थाना क्षेत्र के गांधीनगर निवासी भारतीय जनता पार्टी के नगर विधायक रितेश गुप्ता ने गलशहीद थाने में एक तहरीर दी है। विधायक ने कहा है कि 31 जनवरी को सुबह करीब 11:30 बजे उनके मोबाइल पर व्हॉट्सएप कॉलिंग और वीडिओ कालिंग के जरिए धमकी मिली थी। अज्ञात फोनकर्ता ने विधायक समेत उनके पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी है। साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में भी अपशब्द कहे हैं। 

पाकिस्तानी मोबाइल नंबर से व्हॉट्सएप कॉलिंग और वीडियो कॉलिंग से कॉल करने वाले ने स्वयं को पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान का निवासी बताया है। विधायक रितेश गुप्ता की तहरीर पर मुरादाबाद की थाना गलशहीद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस तरह की धमकी भरी कॉल उत्तर प्रदेश के दूसरे क्षेत्रों में भी आ रही हैं। 

सुरक्षा एजेंसियां इन मामलों को लेकर पहले से ही सतर्क हैं। सभी मामलों की छानबीन की जा रही है। इससे पहले भी विधायक रितेश गुप्ता को पाकिस्तान से धमकी मिली थी। तब मुरादाबाद पुलिस ने उनकी सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी थी। अब फिर विधायक को धमकी मिलने के बाद पुलिस ने उनके आवास और कायार्लय पर पुलिसकर्मी तैनात कर दिया है।

अन्य खबरें