बागपत पहुंचा हिजाब विवाद : मुस्लिम संगठन ने राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन, लिखा- स्कूलों में हिजाब लागू हो

Tricity Today | ज्ञापन सौंपा



Baghat News : कर्नाटक के स्कूल में हिजाब विवाद अब उत्तर प्रदेश आ पहुंचा है। स्कूलों में हिजाब पहनने और ना पहनने को चला आ रहा विवाद खत्म होने का नाम नही ले रहा है। यूपी के बागपत जनपद में आसपास क्षेत्र के कई लोग बुधवार को कलक्ट्रेट परिसर में पहुंचे और कहा कि हिजाब को लागू किया जाए, यह हमारा मौलिक आधार है और हमारे धर्म से जुड़ा मामला है। जिन स्कूलों में हिजाब पहनने पर रोक लगाई गई हैं, वहां उन्हें हिजाब पहनने की अनुमति दे दी जाए।

राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा
बागपत कलेक्टर परिसर में अखिल भारतीय आपसी भाईचारा समाज ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष शादाब शाह कुछ ग्रामीणों और कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचे। जहां संस्था के सदस्यों ने राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन कलेक्ट्रेट प्रभारी को सौंपा। उन्होंने धर्म की स्वतंत्रता के मौलिक अधिकार और आपसी सौहार्द के चलते हिजाब के लिए अनुमति दिए जाने की मांग की है। संस्था द्वारा पत्र में लिखा है कि कर्नाटक के मणिपाल स्थित महात्मा गांधी मेमोरियल कॉलेज में अभी हाल फिलहाल एक घटना घटित हुई है, जिसकी चर्चा संसद से लेकर सोशल मीडिया पर बहुत है। घटना एक स्कूल कमेटी द्वारा हिजाब को बैन करने को लेकर है।

स्वतंत्रता के मौलिक अधिकार
अखिल भारतीय आपसी भाईचारा भारतीय समाज ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष शादाब शाह ने कहा कि मजहब इस्लाम में और कुरआन शरीफ में मुस्लिम महिलाओं के लिए हिजाब अनिवार्य है। इसीलिए इसको लेकर कोई हंगामा नही होना चाहिए। उन्होंने राष्ट्रपति के नाम सम्बोधित ज्ञापन में निवेदन किया है कि इस पूरे मामले का संज्ञान लिया जाए और मुस्लिम महिलाओं में हिजाब की अनिवार्यता को देखते हुए, धर्म की स्वतंत्रता के मौलिक अधिकार के चलते मुस्लिम महिला छात्राओं को हिजाब पहनकर स्कूल में आने की इजाजत दी जाए।

अन्य खबरें