Google Image | 10 जुलाई को लगेगी राष्ट्रीय लोक अदालत
यूपी रेरा अपनी 59वीं बैठक में 10 जुलाई को ऑनलाइन राष्ट्रीय लोक अदालत आयोजित करेगा। इसका वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आयोजन लखनऊ मुख्यालय और ग्रेटर नोएडा में स्थित क्षेत्रीय कार्यालय से किया जाएगा। पहले वादों को निपटाने के लिए 10 अप्रैल को लोक अदालत आयोजित होनी थी, लेकिन कोरोना वायरस की दूसरी लहर की वजह से इसे स्थगित करना पड़ा था। अब हालात सुधर गए हैं। वायरस के नए मामले बहुत कम मिल रहे हैं।
इसको देखते हुए प्राधिकरण की तरफ से 10 जुलाई को राष्ट्रीय लोक अदालत आयोजित करने का फैसला लिया गया है। आनंद शुक्ला को अदालत के आयोजन के लिए विधि सलाहकार और नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। रेरा के सचिव राजेश कुमार त्यागी की तरफ से दी जानकारी के मुताबिक, राषट्रीय लोक अदालत 10 जुलाई को सुबह 10:00 बजे से शुरू होगी। 10:30 बजे से विवादों का निपटारा शुरू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि लोक अदालत के माध्यम से खरीदारों को अपने वादों की उचित कानूनी कार्यवाही एवं त्वरित निवारण का मौका मिलेगा।
लोक अदालत में उन्हीं वादों की सुनवाई होगी, जिनमें समझौते के आधार पर निस्तारण संभव हो और लंबे समय से लंबित हैं। उत्तर प्रदेश रेरा निरंतर कठिन परिश्रम कर रहा है, ताकि इन माध्यमों से प्रदेश के हजारों होम बॉयर को समस्याओं से राहत मिल सके। राजीव कुमार त्यागी इसके अध्यक्ष हैं। जबकि कल्पना मिश्रा, भानु प्रताप सिंह और बलविंदर कुमार को सदस्य, सचिव राजेश कुमार त्यागी, न्याय निर्णायक अधिकारी पियूष चंद्र श्रीवास्तव और चैतन्य कुलश्रेष्ठ को नियुक्त किया है। सूर्य प्रकाश मिश्रा तथा आरडी पालीवाल को कंसीलिएटर नियुक्त किया गया है।