BIG NEWS : लखनऊ के प्राइवेट हॉस्पिटल और लैब में भी होगी कोरोना की जांच,इतनी होगी कीमत

Google Image | Covid-19



कोरोना वायरस का संक्रमण उत्तर प्रदेश में बढ़ता ही जा रहा है। लिहाजा संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा दर्ज हो रहा है। जिसके चलते एक्शन मोड में योगी सरकार कई महत्वपूर्ण फैसले ले रही है। लखनऊ जिला प्रशासन ने भी कोरोना संक्रमण को लेकर अहम फैसला लिया है जिसके तहत अब कोरोना की जांच सरकारी के साथ ही प्राइवेट जगहों पर भी हो सकेगा। जिला प्रशासन के इस फैसले से लोगों को बड़ी राहत मिलेगी।

प्रभारी जिलाधिकारी रोशन जैकब ने देर रात आदेश जारी कर लखनऊ के प्रमुख 24 अस्पतालों और निजी लैब को कोविड जांच करने के निर्देश दिए हैं। मिली जानकारी के मुताबिक ये सभी निजी संस्थान इससे पहले जांच नहीं कर रहे थे। जारी आदेश के अनुसार इन लैब व हॉस्पिटल के द्वारा जांच के लिए 700 रुपए से अधिक नहीं लिए जाएंगे। तो वहीं सैम्पल कलेक्शन हेतु जांच के लिए बुलाये जाने पर 900 रुपये देने होंगे।

इन निजी हॉस्पिटल और लैब में होगी कोरोना की जाँच
शेखर हॉस्पिटल,मेयो मेडिकल सेंटर,कोर डाइग्नोस्टिक प्राईवेट लिमिटेड,मॉर्डन डाइग्नोस्टिक,चक्रधर डाइग्नोस्टिक,चंदन स्पेशिलिटी लैब,लाइफ केयर डाइग्नोस्टिक,शाम्भवी डाइग्नोस्टिक,खन्ना डाइग्नोस्टिक,विवेकानंद पॉलिक्लिनिक,अपोलो मेडिक्स,मेदान्ता हॉस्पिटल,निवारन पैथोलॉजी एंड डाइग्नोस्टिक सेंटर,आरएमएल मेहरोत्रा लैब,मिडलैंड हेल्थकेयर एंड रिसर्च सेंटर,अमा डाइग्नोस्टिक सेंटर,ओलिव हेल्थ,हेल्थ सिटी ट्रामा सेंटर,इप्सम डाइग्नोस्टिक सेंटर,एसआरएल लिमिटेड,पथकाइंड डाइग्नोस्टिक सेंटर,न्यू लखनऊ डाइग्नोस्टिक सेंटर,पार्क डाइग्नोस्टिक सेंटर,डॉ लाल पथ लैब्स लिमिटेड।

अन्य खबरें