बिजली संकट के आसार! अनपरा की  500 मेगावाट की छठी इकाई ठप, दुरुस्त करने में जुटे अफसर

Google Photo | Symbolic



Anpara (Sonbhadra): उत्पादन निगम की सबसे बड़ी तापीय परियोजना अनपरा की 500 मेगावाट क्षमता वाली छठी इकाई से उत्पादन ठप हो गया है। बताया जा रहा है कि व्वायलर ट्यूब लीकेज होने के कारण गुरुवार को उत्पादन ठप हो गया। 500 मेगावाट की इकाई बंद होने के कारण उत्पादन निगम की मुश्किलें बढ़ गईं हैं। परियोजना के अभियंता इकाई को दुरुस्त करने में लगे हैं। प्रबंधन की ओर से संभावना जताई जा रही है कि छठी इकाई को 7 जनवरी चालू कर लिया जाएगा।

कम होगा बिजली का उत्पादन
अनपरा की छठवीं इकाई के ब्वायलर के ट्यूब में लिकेज के कारण गुरुवार 4 जनवरी को दोपहर 2 बजकर 15 मिनट से उत्पादन बंद करना पड़ा। लिकेज की जांच के लिए तत्काल मौके पर अनुरक्षण विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौके पर पहुंच गये। मगर ब्वालर ट्यूब गर्म होने के कारण देर शाम तक काम नहीं शुरू किया जा सका। ब्वायलर ट्यूब ठंडा होने के बाद ही काम शुरू किया जाएगा। इसे ठीक होने में कम से कम दो दिन का समय लगेगा। तब तक 2630 मेगावाट की अनपरा परियोजना की तीनों परियोजनाओं से 500 मेगावाट कम बिजली का उत्पादन होगा। बता दें कि बिजली की मांग में आई कमी के कारण उत्पादन निगम ने कई परियोजनाओं को बंद रखने का निर्देश दिया है, जबकि अन्य कई परियोजनाओं से न्यूनतम उत्पादन किया जा रहा है।

अन्य खबरें