Lucknow : उत्तर प्रदेश की राजनीति में चाचा और भतीजे के बीच की नाराजगी सुर तेज़ होते जा रहे हैं मंगलवार को शिवपाल यादव ने ईद के मौके पर बिना नाम लिए अखिलेश यादव पर बड़ा हमला बोला है। साथ ही, उन्होंने अपने अगले राजनीतिक कदम के भी संकेत दे दिए हैं। पिछले दिनों लगातार अखिलेश यादव और शिवपाल यादव के बीच बयानबाजी होती रही है। अखिलेश यादव ने शिवपाल की भारतीय जनता पार्टी से करीबी का मुद्दा उठाकर उन्हें चले जाने की बात कही। उसके जवाब में शिवपाल यादव उन्हें विधानमंडल से निकालने की बात करते रहे हैं। ईद के मौके पर लोगों को मुबारकबाद देते हुए शिवपाल ने कहा है कि जिसे हमने चलना सिखाया, वह हमें रौंदता चला गया।
सम्मान के न्यूनतम बिंदु पर जाकर मैंने उसे संतुष्ट करने का किया प्रयास
मन जा रहा है कि यह सीधे तौर पर अखिलेश पर हमला है। इससे साफ हो गया है कि शिवपाल अब अगला कदम उठाने की तैयारी कर चुके हैं। शिवपाल यादव ने ईद के मौके पर प्रदेशवासियों को मुबारकबाद दी। इसके साथ ही उन्होंने अखिलेश यादव को भी निशाने पर ले लिया। शिवपाल यादव ने अपने ट्वीट में लिखा कि अपने सम्मान के न्यूनतम बिंदु पर जाकर मैंने उसे संतुष्ट करने का प्रयास किया। इसके बाद भी अगर नाराज हूं तो किस स्तर पर उसने हृदय को चोट दी होगी। शिवपाल ने आगे लिखा है कि हमने उसे चलना सिखाया और वह हमें रौंदता चला गया। एक बार फिर पुनर्गठन, आत्मविश्वास और सबके सहयोग की शक्ति से ईद की मुबारकबाद।
अखिलेश को दिक्कत हो तो पार्टी से निकाल दें-शिवपाल
शिवपाल सिंह यादव ने कहा था कि समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीते दिनों से कहा कि मेरे भाजपा से संपर्क हैं। अगर उनको लगता है कि भाजपा से मेरे संपर्क हैं तो मुझे विधानमंडल दल से निकाल क्यों नहीं देते हैं। शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि मैं समाजवादी पार्टी के 111 विधायकों में से एक हूं। उनको तो मुझे समाजवादी पार्टी से निकालने का अधिकार है। उन्होंने कहा कि अगर उनको हमसे कोई भी दिक्कत है तो हमको पार्टी से बाहर कर दें।