Lucknow News : उत्तर प्रदेश भूसंपदा विनियामक प्राधिकरण (UP RERA) में नए अध्यक्ष की नियुक्ति कर दी गई है। सरकार ने सेवानिवृत्त आईएएस संजय भूसरेड्डी को यूपी रेरा का चेयरमैन नियुक्त किया है। सेवानिवृत्त आईएएस डिम्पल वर्मा को रेरा का सदस्य नियुक्त किया गया है। डिम्पल वर्मा उत्तर प्रदेश के स्पेशल डीजीपी प्रशांत कुमार की पत्नी हैं।
प्रयागराज में हुई थी चयन समिति की बैठक
रेरा के अध्यक्ष और सदस्य के चयन के लिए मुख्य न्यायाधीश की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय समिति गठित है। इसमें अपर मुख्य सचिव नीतिन रमेश गोकर्ण और प्रमुख सचिव न्याय प्रमोद कुमार श्रीवास्तव बतौर सदस्य शामिल किया था। इस समिति की बैठक में दोनों पदों के लिए आवेदन करने वाले एक-एक सदस्यों को बुलाकर साक्षात्कार कर प्रक्रिया को पूरा किया गया था। इसके बाद समिति द्वारा अपनी संस्तुति सरकार को भेजी गई। बता दें कि अध्यक्ष पद के लिए करीब 23 और सदस्य पद के लिए करीब 26 लोगों के आवेदन समिति के सामने रखे गए थे। कई पूर्व अधिकारियों ने दोनों पदों के लिए आवेदन कर रखा है।
अध्यक्ष और सदस्य पद के लिए थे 30 से ज्यादा दावेदार
यूपी रेरा के अध्यक्ष और सदस्य के एक पद पर चयन के लिए बीते शनिवार को प्रयागराज में चयन समिति की बैठक हुई थी। इलाहाबाद हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश द्वारा नामित न्यायमूर्ति मनोज गुप्ता की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में अध्यक्ष और सदस्य के एक पद के लिए आवेदन करने वाले करीब तीन दर्जन नामों पर विचार किया गया है। इनमें पूर्व मुख्य सचिव आरके तिवारी, संजय आर. भूसरेड्डी, टी वेंकटेश, डिम्पल वर्मा और आराधना शुक्ला समेत कई पूर्व वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों के भी नाम शामिल रहे। बैठक के बाद समिति की संस्तुति का लिफाफा सीलबंद कर मुख्यमंत्री को भेज दिया गया था।