Shamli News : पिता द्वारा दिए गए वचन को पूरा करने के लिए उत्तर प्रदेश के शामली की रहने वाली अरशी पाकिस्तान के लाहौर गई है। लाहौर में अगले माह अरशी की शादी होनी है। अरशी की शादी को लेकर लाहौर और शामली के दोनों परिवार में खुशी का माहौल है। शामली में रहने वाली अरशी का पूरा परिवार इस शादी में शामिल नहीं हो सकता, जिसको लेकर उन्हें मलाल भी है।
क्या है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार, शामली के रहने वाले सलाउद्दीन की शादी पाकिस्तान के लाहौर निवासी शागुफ्ता परवीन के साथ हुई थी। बताया गया है कि सलाउद्दीन ने अपनी बेटी अरशी की शादी पाकिस्तान में अपने रिश्तेदारी में उबैद के साथ तय की थी। कुछ समय पहले सलाउद्दीन की मौत हो गई। इसलिए अब अपने पिता द्वारा दिए गए वचन को निभाने के लिए उनकी बेटी अरशी अपनी मां शागुफ्ता परवीन के साथ दो दिन पहले लाहौर पहुंची है।
अगले माह होनी है शादी
अरशी के परिजनों का कहना है कि शादी से दोनों परिवार काफी खुश हैं। अगले महीने शादी होनी है। तारीख अभी तय नहीं की गई है। शादी होने के बाद अरशी की मां शागुफ्ता परवीन वापस शामली आ जाएंगी। बताया गया है कि शामली, कांधला में कई परिवार ऐसे हैं, जिनकी रिश्तेदारी पाकिस्तान में है। इस मामले में पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सभी औपचारिकताएं पूरी होने के बाद मां बेटी पाकिस्तान गई हैं। मामले पर नजर रखी जा रही है।