BIG BREAKING : यूपी में चुनाव आयोग ने कई जिलों के डीएम और एसएसपी बदले, देखिए लिस्ट

Google Image | Symbolic Photo



Lucknow : उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election) चल रहा है। इसी बीच भारत निर्वाचन आयोग (Election Commission of India) ने कई जिलों के कलेक्टर और पुलिस कप्तान बदल दिए हैं। मिली जानकारी के मुताबिक 3 जिलों के कलेक्टर और 2 जिलों के पुलिस कप्तान बदले गए हैं। सभी को तत्काल प्रभाव से नई तैनाती पर कार्यभार ग्रहण करने का आदेश दिया गया है। भारत निर्वाचन आयोग से मिली जानकारी के मुताबिक स्थानीय स्तर पर शिकायतें मिलने के बाद यह कार्यवाही की गई है।

चुनाव आयोग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक फिरोजाबाद के जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार बनाए गए हैं। शिवाकांत द्विवेदी को बरेली का जिलाधिकारी बनाकर भेजा गया है। नोएडा विकास प्राधिकरण की अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी नेहा शर्मा को कानपुर नगर का डीएम बनाकर भेजा गया है। इनके अलावा 2 जिलों के पुलिस कप्तान भी बदले गए हैं। हेमराज मीणा को कौशांबी का पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया गया है। निर्वाचन आयोग ने फिरोजाबाद के पुलिस कप्तान को भी बदला है। अब आशीष तिवारी को फिरोजाबाद का नया कप्तान नियुक्त किया गया है। निर्वाचन आयोग ने इन पांचों आईएएस और आईपीएस अफसरों को तत्काल प्रभाव से नई तैनाती वाले जिलों में कार्यभार ग्रहण करने का आदेश दिया है।

अन्य खबरें