Hapur : हापुड़ में केंद्रीय सड़क परिवहन राजमार्ग राज्यमंत्री और सांसद जनरल डा.वीके सिंह शनिवार को धौलाना विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों का उद्घाटन करने पहुंचे। उन्होंने कहा कि शहर से लेकर अब गांव भी डिजिटल इंडिया के संकल्प के साझी बन रहे हैं। केंद्रीय राज्यमंत्री जनरल डाक्टर वीके सिंह गांव छिजारसी में पहुंचे। जहां उन्होंने ग्राम सचिवालय और डिजिटल लाइब्रेरी का उद्घाटन किया।
उन्होंने कहा कि शहर से लेकर अब गांव भी डिजिटल इंडिया के संकल्प के साझी बन रहे हैं। केंद्र सरकार से लेकर राज्य सरकार तक हर क्षेत्र को डिजिटल बनने के लिए प्रयासरत हैं। ताकि, उसका लाभ हर डिजिटल माध्यम रखने वाले तक पहुंच सके। ग्राम सचिवालय मील का पत्थर साबित होंगे। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार उनके घर अभियान के तहत प्रदेश सरकार विकास कार्य करा रही है।सचिवालय के गेट पर शिकायत पेटिका भी लगाई गई है। जिसमें ग्रामीण अपनी शिकायत लिखकर डाल सकते हैं। ग्राम प्रधान छिजारसी मुनेंद्र राठी ने गांव में सामुदायिक केंद्र बनवाने के लिए केंद्रीय राज्यमंत्री को ज्ञापन सौपा। उन्हंने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनने से ग्रामीणों को काफी राहत मिलेगी।
खेल के मैदान का किया उद्घाटन
इसके बाद केंद्रीय राज्यमंत्री ग्राम नारायणपुर बास्का में पहुंचे। जहां खेल मैदान का उद्घाटन किया गया। उन्होंने कहा कि पूर्व की सरकारों ने गांव से निकलने वाली प्रतिभाओं को आगे बढ़ने के लिए सीमित मंच दिए। लेकिन मोदी सरकार और योगी सरकार का वीजन खेलो इंडिया और आगे बढ़ो इंडिया का है। जिसके लिए अनेकों प्रयास आज धरातल पर काम कर रहे हैं।
प्रेरणा कैंटीन का किया उद्घाटन
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सपनावत में उन्होंने प्रेरणा कैंटीन का उद्घाटन किया। केंद्रीय राज्यमंत्री ने कहा कि इस कैंटीन के कारण अनेकों लाभ स्वास्थ्य केंद्र पर आने वाले मरीजों में मिलेंगे। स्वास्थ्य क्षेत्र को दिन- प्रतिदिन भाजपा सरकार मजबूत करने में लगी है और अनेकों योजनाओं का लाभ जनता को प्राप्त हो रहा है।
यह रहे मौजूद
जिलाधिकारी मेधा रूपम, मुख्य विकास अधिकारी प्रेरणा सिंह, ब्लाक प्रमुख निशांत सिसोदिया, खंड विकास अधिकारी अभिमन्यु सेठ, भाजपा जिलाध्यक्ष उमेश राणा, नरेश तोमर, अजीत तोमर, भाजपा नगराध्यक्ष पिलखुवा हरीश अग्रवाल, ग्राम गालंद प्रधान संजय कुमार मौजूद रहे।