UP Board Result : यूपी बोर्ड 12वीं क्लास का परिणाम घोषित, ऐसे देखें रिजल्ट

Google Image | UP Board 12th Class Result



Uttar Pradesh : यूपी बोर्ड 10वीं क्लास के बाद 12वीं क्लास का भी रिजल्ट घोषित हो गया है। शनिवार की दोपहर 4:00 बजे यूपी बोर्ड 12वीं क्लास का रिजल्ट घोषित हुआ है। यूपी बोर्ड के सचिव ने बताया कि 10वीं के बाद 12वीं के छात्र-छात्राएं आधिकारिक वेबसाइट पर परीक्षा परिणाम देख सकते हैं। दोनों परीक्षा परिणाम माध्यमिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट www.upmsp.edu.in और एनआईसी की वेबसाइट यूपी www.result.nic.in पर जारी हो गए हैं। 

इतने छात्रों ने दिए पेपर
आपको बता दें कि यूपी बोर्ड 2022 की हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट की परीक्षा में कुल 51,92,689 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। जिनमें से 47,75,749 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी, जबकि बोर्ड परीक्षा में 4,16,940 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे थे। हाईस्कूल में कुल 27,81,654 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, जिसमें से 25,25,007 परीक्षार्थी उपस्थित और 2,56,647 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।

इतने लाख बच्चों दिया इंटरमीडिएट का एग्जाम 
इस साल लगभग 24 लाख 11 हजार छात्रों ने इंटरमीडिएट की तीनों स्ट्रीम की परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन किया था। इनमें से तकरीबन 22 लाख 50 हजार 742 छात्र ही बोर्ड एग्जाम में उपस्थित हुए थे। यूपी बोर्ड के छात्रों की इंटरमीडिएट के प्रैक्टिकल एग्जाम दो चरणों में आयोजित किए गए थे। पहले चरण के प्रैक्टिकल 20 अप्रैल से 27 अप्रैल 2022 तक चले थे। जबकि दूसरे चरण के प्रैक्टिल एग्जाम 28 अप्रैल से 4 मई तक राज्य के विभिन्न जिलों में स्थित लगभग 7,200 केंद्रों पर आयोजित किए गए थे।

अन्य खबरें