तैयारी कुंभ 2025 की : घर जैसा अनुभव लेकर जाएंगे पर्यटक, ऐसा है सरकार का प्लान

Google Image | Preparation for Kumbh Mela 2025



Lucknow News :  उत्तर प्रदेश में पर्यटकों की सुविधा के लिए विभाग लगातार प्रयास कर रहा है। शुक्रवार को पर्यटन विभाग ने ओजीए के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर किया। यह कंपनी आनलाइन होम स्टे, पेइंग गेस्ट और बेड एंड ब्रेक फास्ट सुविधा उपलब्ध कराएगी। 2025 में कुंभ की विशेष तैयारी है, कंपनी की ओर से इन सुविधाओं की पांच हजार इकाई उपलब्ध कराई जाएंगी।

बेड एंड ब्रेकफास्ट की सुविधा
पर्यटकों के सामने खासकर विशेष दिनों में ठहरने की बड़ी चुनौती होती है। ऐसे में ओजीए द्वारा आनलाइन उपलब्ध कराई जा रही इन सुविधाओं से काफी सहूलियत होगी। लोग एक उचित दर पर होम स्टे, पेइंग गेस्ट और बेड एंड ब्रेकफास्ट की सुविधा ले सकते हैं।

कम बजट में मिलेगी पूरी सुविधा
इसके अलावा विभाग से समझौता होने की वजह से इन सुविधाओं में साफ-सफाई और अन्य गुणवत्ता भी अच्छी रहेगी। खास बात यह कि हर वर्ग के पर्यटकों के लिए सुविधा उपलब्ध रहेगी। जिनका बजट ज्यादा या जिनका बजट कम है सभी लोग कंपनी की सुविधा ले सकते है।

अन्य खबरें