UP IAS Transfer : 6 जिलों के डीएम और 4 मंडलों के कमिश्नर बदले गए

Tricity Today | UP IAS Transfer



उत्तर प्रदेश सरकार (UP Government) ने बुधवार को बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। राज्य में आसन्न पंचायत चुनाव (UP Panchayat Chunav) से पहले यह बड़ा बदलाव है। आने वाले दिनों में कुछ और आईएएस और आईपीएस अफसरों के तबादले हो सकते हैं। ताजा फेरबदल में छह जिलों के डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट और 4 मंडलों के कमिश्नर बदल दिए गए हैं। इस संबंध में उत्तर प्रदेश सरकार की नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग ने आदेश जारी किया है। तबादला आदेशों से प्रभावित अफसरों को तत्काल नई पदों पर कार्यभार ग्रहण करने का आदेश दिया है।

शासन से मिली जानकारी के मुताबिक आंजनेय कुमार सिंह को कमिश्नर बनाकर मुरादाबाद भेजा गया है। मेरठ की मंडलायुक्त अनीता सी मेश्राम को हटा दिया गया है। उनकी जगह है नागरिक उड्डयन विभाग के निदेशक सुरेंद्र सिंह को कमिश्नर मेरठ बनाया गया है। संजय गोयल प्रयागराज के कमिश्नर बने हैं। रमेश कुमार को बरेली का कमिश्नर बरेली नियुक्त किया गया है। इन सीनियर आईएएस अफसरों के अलावा 6 जिलों के जिला अधिकारी भी बदल दिए गए हैं।

इन बदलावों से प्रभावित होने वाले जिले रामपुर, बदायूं, बस्ती, चित्रकूट, कानपुर देहात और देवरिया हैं। दीपा रंजन को बदायूं की डीएम बनी हैं। रविंद्र मंदार को डीएम रामपुर बनाकर भेजा गया है। सौम्या अग्रवाल डीएम बस्ती नियुक्त की गई हैं। शुभ्रांत शुक्ला डीएम को चित्रकूट डीएम बनाकर भेजा गया है। जेपी सिंह को डीएम कानपुर देहात का जिला अधिकारी नियुक्त किया गया है। आशुतोष निरंजन डीएम देवरिया बने हैं।

अन्य खबरें