Tricity Today | यूपी के नए डीजीपी ने दोनों उपमुख्यमंत्री से की मुलाकात
उत्तर प्रदेश के डीजीपी का पद संभालने के बाद वरिष्ठ आईपीएस मुकुल गोयल ने शनिवार को प्रदेश के दोनों उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और दिनेश शर्मा से मुलाकात की है। इस दौरान उन्होंने प्रदेश में चल रही कानून व्यवस्था को लेकर चर्चा की,बीते शुक्रवार को आईपीएस मुकुल गोयल ने लखनऊ आकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की और उसके तुरंत बाद उन्होंने डीजीपी का पदभार संभाला।
डीजीपी मुकुल गोयल शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचे थे।इसके बाद मुख्यममंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने के लिए लोकभवन पहुंचे। मुलाकात के बाद सीधे वह गोमतीनगर विस्तार स्थित यूपी पुलिस के मुख्यालय पर पहुंच कर डीजीपी का पदभार संभाला था।इस दौरान डीजीपी ने कहा कि जब मैं एडीजी कानून व्यवस्था था, तब इस पुलिस मुख्यालय के लिए जमीन ली गई थी,आज यहां बैठकर अच्छा लग रहा है।
प्रशासनिक फेरबदल की संभावनाएं तेज
मुकुल गोयल को विधानसभा चुनाव से पहले डीजीपी पद की जिम्मेदारी सौंपकर यूपी सरकार ने उन पर भरोसा जताया है। उनके कार्यभार ग्रहण करने के बाद पुलिस विभाग में बड़े पैमाने पर प्रशासनिक फेरबदल की संभावना जताई जा रही है खासकर कई डीजी और एडीजी रैंक के अफसरों अधिकारियों को इधर से उधर किया जा सकता है।