UP PCS 2020 Result: पीसीएस 2020 परीक्षा का परिणाम जारी, संचिता बनीं टॉपर, देखें पूरी लिस्ट

Google Image | कुल 476 अभ्यर्थियों को अंतिम रूप से चयनित घोषित किया गया है



उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग ने पीसीएस 2020 का अंतिम परिणाम जारी कर दिया है। पीसीएस 2020 में संचिता ने टॉप किया है। शिवाक्षी दीक्षित दूसरे नंबर पर और मोहित रावत तीसरे स्थान पर रहे। अंतिम परिणाम में 24 प्रकार के पदों पर कुल 476 अभ्यर्थियों को अंतिम रूप से चयनित घोषित किया गया है। लोकसेवा आयोग द्वारा 885 अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए बुलाया गया था। जबकि कुल रिक्तियों की संख्या 487 थी। बाल विकास परियोजना अधिकारी पद पर योग्य अभ्यर्थी नहीं मिलने के चलते 11 पद रिक्त रह गये। पीसीएस 2020 का अंतिम परिणाम आयोग की वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर देख सकते हैं।

साक्षात्कार एक अप्रैल से आठ अप्रैल तक चला
लोकसेवा आयोग द्वारा एक अप्रैल 2021 से आठ अप्रैल 2021 तक साक्षात्कार कराया गया। साक्षात्कार के दौरान 43 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। साथ ही बाल विकास परियोजना अधिकारी के पद के लिए योग्य अभ्यर्थी नहीं मिलने की वजह से कुल 487 पदों में से 11 पद रिक्त रह गये। पीसीएस 2020 का अंतिम परिणाम आयोग की बेवसाइट पर उपलब्ध है। साक्षात्कार के दौरान कोरोना गाइडलाइन का पूरी तरह से ध्यान रखा गया। साक्षात्कार खत्म होने के चार दिन के अंदर लोकसेवा आयोग ने अंतिम परिणाम जारी कर दिया है।

अन्य खबरें