पीलीभीत से चौंकाने वाली खबर : ग्रामीणों ने हाथ से उखाड़ी 4.73 करोड़ की सड़क, गुणवत्ता पर उठे सवाल

Tricity Today | Video Viral



पीलीभीत। उत्तर प्रदेश के पीलीभीत से एक चौंकाने वाली खबर आ रही है। ईमानदार प्रशासन और गुणवत्तापूर्ण काम का दावा करने वाली यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार की छवि को भ्रष्टाचारी भारी धक्का पहुंचा रहे हैं। ताजा मामला पीलीभीत जिले के कल्याणपुर का है। यहां 4973 करोड़ रुपए की लागत से बनी सड़क को ग्रामीणों ने हाथ से ही उखाड़ दिया। इससे सड़क की गुणवत्ता पर सवाल उठ रहे हैं। 
बीते हफ्ते बनी थी 11 किलोमीटर लंबी सड़क
जानकारी के मुताबिक, बीते हफ्ते कल्याणपुर से न्यूरिया तक सड़क का निर्माण किया गया था। 11 किलोमीटर लंबी सड़क के निर्माण पर 4.73 करोड़ रुपए की लागत आई थी। सड़क बनने के एक सप्ताह के भीतर ही ग्रामीणों ने उसे हाथ से ही उखाड़ दिया। उनका कहना है कि यह सड़क इतनी खराब बनी है कि उसे हाथ से भी उखाड़ने में भी कोई दिक्कत नहीं हो रही है। फिर यह भारी वाहनों का बोझ कितना सह पाएगी। 

विभाग ने शुरू की मामले की जांच
लगभग 4.73 करोड़ की लागत से बनी सड़क को उखाड़ने का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें दो लोग सड़क को अपने हाथों से उखाड़ रहे हैं और उनके इर्द-गिर्द गांव के लोग और बच्चे खड़े हैं। वे भी अपने हाथ उठाकर घटिया निर्माण की पोल खोल रहे हैं। इस बाबत ग्रामीण अभियंत्रण सेवा के अधिशासी अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि इस मामले की जांच शुरू कर दी गई है। ठेकेदार को भी बुलाया गया है।

अन्य खबरें